अमलेश्वर पुलिस को मिली बड़ी सफलता 133 पौवा के साथ शराब बेचने वाले चार लोग हिरासत में

ग्राम पंचायत जमराव मे अवैध शराब बेचनेवालों पर अम्लेस्वर पुलिस की बड़ी कार्यवाही 04 शराब कोचियों से कुल 133 पौवा देशी शराब मिलने से चारों को 34(2 )में किया गया गिरफ्तार।

अम्लेश्वर: श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री शलभ सिन्हा IPS सर द्वारा अवैध शराब जुआ सट्टा पर सख्त कारवाही करने दिए गए निर्देशों के परिपालन में श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय( ग्रामीण) श्री अनंत साहू सर के मार्गदर्शन में तथा श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री देवांश राठौर सर के दिशा निर्देशन में ग्राम जमराव आज दिनांक 24.06.2023 को थाना अम्लेस्वर पुलिस द्वारा ग्राम जमराव में अभियान चला कर अवैध रूप से शराब रख बेचते मिलने पर 04 लोगों को 32(2)आबकारी अधिनियम अंतर्गत गिरफ्तार किया गया l जिसमें आरोपी
1.सुंदरलाल निषाद पिता भगेला उम्र 52 साल निवासी गुरुवाईन डीह जमराव के घर के आंगन में सेप्टिक टैंक के पास पिले रंग बोरी में 32 पौवा देसी प्लेन शराब व 300 बिक्री रकम
2.आरोपी रमेसर साहू पिता तिजउ साहू 53 साल शीतला पारा जमराव के घर सामने सफ़ेद रंग बोरी में 32 पौवा देसी शराब रख व बिक्री रकम 160 रुपये
3. राधेश्याम निषाद पिता श्यामलाल 55 साल जमराव के घर से 33 पौवा देसी शराब व बिक्री रकम 160 रुपये
4.राजकुमार सोनकर पिता स्व रामाधर 37 साल बाजार चौक जमराव के घर के गली से 37 पौवा देसी शराब व 210 रुपये बिक्री रकम मिलने पर चारो आरोपियों के विरुद्ध 34(2)आबकारी अधिनियम के तहद कार्यवाही करते क्रमशः थाना अम्लेस्वर में अपराध क्रमांक -79/2023 ,80/2023 ,81/2023 ,82/2023 कायम किया गया l

विज्ञापन 

कौही : समर क्लास में बच्चों ने कहा “स्कूल जाबो-पढ़के आबो”

कौही (पाटन) : शासकीय प्राथमिक शाला कौही में शुक्रवार 11 अप्रैल को समर क्लास में शिक्षा क्रांति ज्योतिबाफुले जी के जयंती पर शिक्षा, महिला...

ग्राम पंचायतों में लगा ग्रहण, पंचायत सचिवों के हड़ताल के चलते वित्तीय संकट से जूझ रहे हैं 108 ग्राम पंचायतों के सरपंच

पाटन  : 11 अप्रैल, जनपद पंचायत पाटन अंतर्गत आने वाले 108 ग्राम पंचायत के सचिव 17 मार्च से हड़ताल पर है जिससे पंचायतो में...
रिपोर्टर - करन साहू (पाटन के गोठ)
रिपोर्टर - करन साहू (पाटन के गोठ)
करन साहू रिपोर्टर - पाटन "के गोठ (PKG NEWS) Powerd By "Chhattisgarh 24 News" Group Of multimedia Pvt. Ltd.
पाटन क्षेत्र की खबरे

ताज़ा खबरे

error: पाटन के गोठ (PKG NEWS) के न्यूज़ को कॉपी करना अपराध है