अमलेश्वर नगर पालिका के 77 युवाओं ने किया भाजपा प्रवेश

आपके जैसे हजारो युवाओ के भरोसे भाजपा पाटन विधानसभा में मुख्यमंत्री को धूल चटाएगी-विजय बघेल

 इंस्टाग्राम से जुड़े 

भारतीय जनता पार्टी के रीति नीति से प्रभावित होकर अमलेश्वर नगर पालिका के 77 युवाओं ने किया प्रवेश

 फेसबुक से जुड़े 

भारतीय जनता पार्टी उत्तर मण्डल क्षेत्र के नौजवान साथियों ने भारतीय जनता पार्टी के रीति नीति से प्रभावित होकर श्री विजय बघेल जी सांसद दुर्ग लोकसभा व लोकमनी चन्द्राकर अध्यक्ष उत्तर मण्डल की उपस्थिति में एव युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष मोहन साहू के नेतृव में भाजपा प्रवेश किया। सभी कार्यकर्ताओं का भगवा गमछा एव माला पहनाकर अभिनंदन किया गया l उक्त अवसर पर विजय बघेल ने कहा कि युवा पीढ़ी देश के सक्षम नेतृव दमदार छबि के धनी देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के कार्यकुशलता से प्रभावित है l युवा राजनीति में अपना अवसर तलास रही है उन्हें मालूम है कि हमारा देश मोदी जी और भाजपा के पास ही सुरक्षित हैं l कांग्रेस की विचारधारा सिर्फ परिवार वाद तक ही सिमट गई है l कांग्रेस में लोकतंत्र नाम की कोई विषय नही रह गया है l राहुल गांधी अपने आप को युवा कहता है और विदेश में जाकर भारत देश की बुराई करते थकते नही है l कांग्रेस एक ऐसा युवा को अपना नेता बना के रखी है जो सिर्फ देश को बदनाम करने के लिए काम करता है l क्षेत्र की युवा साथी कांग्रेस की रीति नीति को नकारते हुए भाजपा के लोकतांत्रिक प्रणाली से प्रभावित होकर प्रवेश कर रहे है l इन्ही युवाओं के भरोसे भाजपा पाटन विधानसभा में प्रचंड बहुमत से विजय प्राप्त करेगी l अभी क्षेत्र के बहुत सारे युवा साथी आने वाले दिनों में भाजपा प्रवेश करेगी l कांग्रेस में सिर्फ भ्रस्टाचारियो का बोलबाला है l कांग्रेस पार्टी में कार्यकर्ता अपने आपको बंधवा मजदूर की तरह महसूस करते है l सभी युवा साथियों का भाजपा में स्वागत और अभिनंदन है l आप सभी साथियों के मान सम्मान में कोई कमी नही होगी l पार्टी के हित लगातार आप करते रहेंगे सभी को शुभकामनाएं प्रेषित करता हूँ l उत्तर मण्डल अध्यक्ष लोकमनी चन्द्राकर ने कहा कि हिंदुत्व के मुद्दे पर युवा साथी अपना सर्वस्व न्यौछावर करने को तैयार है l आज का युवा कल देश का भविष्य है l भाजपा ऐसी पार्टी है जहां हर कार्यकर्ता का सपना पूरा होता है l यहां परिवार वाद की कोई स्थान नही है l भाजपा पार्टी एक छोटे से कार्यकर्ता को भी अपना नेता बना देती है।

भाजपा प्रवेश करने वालो में प्रमुख रूप से कमलेश साहू, दिनेश साहू, ज्ञान साहू, शुभम साहू, सुरेन्द्र साहू, नरसिंह साहू, चन्द्रशेखर साहू, कामदेव साहू, वीरेंद्र यादव, नीरज साहू, आकाश साहू, ईश्वर साहू, उमेश साहू, मोरध्वज साहू, नीरज निर्मलकर, धर्मेंद्र साहू, नीतीश साहू, सुमित साहू, तरुण साहू, पप्पू साहू, रंजीत यादव, हेमंत साहू, कारण साहू गणेशु साहू, एमंत साहू, भूपेंद्र साहू,चन्द्रशेखर निर्मालकर, भूपेश यादव,डीगेस मेश्राम, पमेंद्र साहू, कमलेश साहू, लेखराम यादव, घनश्य साहू, रूपेंद्र साहू, धीरज यादव जीतेश साहू, कन्नू साहू, शुभम साहू, तरुण साहू, नागेश साहू, ओमकार साहू, खिलेश्वर, ओमप्रकेश साहू, लीलाधर साहू, डुमेंद्र साहू, लोकेश साहू, रूपेश साहू, नवीन साहू सचिन पोंडेकर रोशन चतुर्वादी, प्रशांत ठाकुर, दिछांत राम, वैभव बेंक , अखिन बरवला, रणवीर महिलाने, भूपेंद्र साहू, वैभव मिश्रा, संजय साहू, कुलेश्वर साहू, गणेश्वर साहू, नागेश साहू, योगेश यादव, जयप्रकाश पटेल लीलेश वर्मा धन्नू साहू लिलेश्वर साहू शामिल हुए।
उक्त अवसर पर प्रमुख रूप से श्री विजय बघेल सांसद दुर्ग,श्री लोकमणी चंद्राकर मंडल अध्यक्ष, श्री देवेन्द्र चन्देल वरिष्ठ नेता, श्री राजेश चंद्राकर सांसद निधि,श्री उपकार चंद्राकर प्रदेश महामंत्री,श्री सुरेंद्र साहू प्रदेश प्रशिक्षण प्रमुख,कैलाश यादव महामंत्री,फेरहा राम ढीवर सांसद प्रतिनिधि, चंद्रप्रकाश मांडले, मनोज शर्मा जिला महामंत्री, मयंक गुप्ता प्रभारी पाटन,मोहन साहू मंडल अध्यक्ष, रवि सिंगौर महामंत्री, दयानन्द सोनकर, अखिलेश मिश्रा, कुलदीप बांसवाड़, धर्मेंद्र कौशिक टीका राम साहू शिवा साहू राजू बघेल धर्मेंद्र सोनकर, रामाधार साहू, ए के साहू, कुमार साहू, ओमकार कौशिक विवेक कौशिक हितेश साहू रामकुमार साहू ललित यादव विकास सोनी पन्ना बंजारे व्यास नारायण बांधे मनहरण सिंगौर चैन साहू ताम्रध्वज साहू सनी यादव हरि साहू हीरालाल साहू डॉक्टर आलोक पाल सोहन निषाद मृत्युंजय देवांगन सहित भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

विज्ञापन 

जो समाज का नहीं वह हमारे लिए कोई काम का नहीं/ केंद्रीय अध्यक्ष

पाटन 26 दिसंबर : छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज पाटन राज का 79 वां राज अधिवेशन कार्यक्रम दानवीर तुलाराम स्नातकोत्तर महाविद्यालय उतई मे आयोजित...

प्रदेश के महापौर एवं अध्यक्ष पदों के आरक्षण की कार्यवाही 07 जनवरी को रायपुर में 

रायपुर 26 दिसम्बर/नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार वर्ष 2024-25 में होने वाले प्रदेश के नगरीय निकायों के आम निर्वाचन...
KARAN SAHU (पाटन के गोठ)
KARAN SAHU (पाटन के गोठ)
करन साहू रिपोर्टर - पाटन "के गोठ (PKG NEWS) Powerd By "Chhattisgarh 24 News" Group Of multimedia Pvt. Ltd.
पाटन क्षेत्र की खबरे

ताज़ा खबरे

error: पाटन के गोठ (PKG NEWS) के न्यूज़ को कॉपी करना अपराध है