अम्लेश्वर 09 जनवरी : दुर्ग जिला अंतर्गत नगर पालिका परिषद अमलेश्वर में पालिका अध्यक्ष सामान्य मुक्त आरक्षण होने के कारण दावेदारों की लंबी सूची दिख रही है। कई युवा नेता अपनी दावेदारी मजबूत मान रहे हैं। वहीं नगर पालिका अमलेश्वर के युवा नेता खुडमूडा के पूर्व सरपंच प्रतिनिधि सहज, सरल धर्मेंद्र सोनकर ने अध्यक्ष के पद के लिए अपनी दावेदारी मजबूत मान रहे हैं।
श्री सोनकर ने पाटन के गोठ रिपोर्टर करन साहू को जानकारी शेयर करते हुए। कहा की सबके साथ सबके विकास करने वाली भाजपा सरकार अब नगर पालिका में भी बनेगी। लगातार भाजपा की विष्णु देव सरकार जन कल्याणकारी योजना लाकर लोगों को आर्थिक रूप से मजबूत करने का काम कर रही है। आने वाले समय में नगर में स्थानीय सरकार भारी बहुमत से बनेगी।यदि पार्टी टिकट देगी तो पूरे तैयारी के साथ चुनाव लड़ेंगे।