मोतीपुर 1 अप्रैल : पाटन विधान सभा क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम औंरी के ग्रामीण पहुंचे जल संसाधन विभाग दुर्ग आपको बता दे कि अभी गर्मी शुरू ही हुई है कि ग्राम पंचायत औंरी में पेयजल ,निस्तारी के समस्या पैदा हो गई है तालाब सुख गए हैं ऐसे में गांव के वाटर लेबल भी कम हो गया है।
जिसके कारण जलजीवन मिशन से चालू मोटर पंप से पानी आना कम हो गया है। जिसके कारण पेयजल सप्लाई की टंकी भी नहीं भर पा रही है । यदि सिंचाई विभाग के द्वारा जल्द पानी के सफलाई कर तालाब को नहीं भरा तो पानी की विकट समस्या आने वाले समय में हो सकता है।
मौके पर जनपद सदस्य उत्तराउपसरपंच कमल चन्द्राकर, सोनवानी,ग्रामीण अध्यक्ष घसिया राम कुर्रे,उपाध्यक्ष चन्द्रदेव सोनवानी, अशोक कुर्रे,रवि चन्द्राकर,कोमलचंद कुर्रे,फगुवा राम कुर्रे,विनोद चन्द्राकर,यशवंत ठाकुर पंच,प्रकाश चन्द्राकर पंच,झाला चन्द्राकर पंच एवं अन्य ग्रामीण जन मौजूद रहे।