स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय 21 बच्चों का एनएमएमएससी में चयन

कुम्हारी 1 अप्रैल : राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद में 29 मार्च को राष्ट्रीय संसाधन सह -प्रवीण छात्रवृत्ति चयन परीक्षा 2023-24( एनएमएमएससी) के नतीजे घोषित किये जिसमें स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय कुम्हारी के कक्षा आठवीं से 21 बच्चों का चयन हुआ है, पिछले साल इसी स्कूल से 7 बच्चों का चयन हुआ था। जिसमें साक्षी देवांगन 123अंक( मेरिट लिस्ट में स्थान)प्राची गुप्ता 122 अंक( मेरिट लिस्ट में स्थान) मोंटी सिंह 102, अंशुमन साहू, कीमी यादव, लक्की पांडे, भाविका राजपूत, आसिफ रज़ा,सत्यम सिंह, शिवम सिंह, तन्मय चंद्र गुप्ता, मानसी पटेल, के.सीरीशा,संध्या वैष्णव, पलक पटेल,संस्कृति सोलंकी, हिमांशी यादव,लक्ष्मी सिंह, दिनेश साहू, पूर्वा सिंह,कौशल सोनकर का चयन हुआ|विद्यालय में प्रथम स्थान पर साक्षी देवांगन 123 अंक और द्वितीय स्थान पर प्राची गुप्ता 122 प्राप्त कर मेरिट में अपना स्थान बनाया है इस उपलब्धि से क्षेत्र के लोगों का कुम्हारी के बच्चों और शासकीय विद्यालय के प्रति विश्वास बढ़ा है।

 इंस्टाग्राम से जुड़े 

विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती लता रघु कुमार के मार्गदर्शन एवं प्रधानपाठक श्रीमती शीतल नैय्यर गणित विषय, प्रभारी शिक्षक श्रीमती सुजीत सी. आर. सामाजिक विज्ञान, श्रीमती समीरा पांडे विज्ञान,श्री मनीष कांत मेश्राम रीजनिंग श्री डुप्ले सिंन्हा, संतोष प्रिया गणित के नियमित कोचिंग एवं मार्गदर्शन पर बच्चों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है, शिक्षक रितु राव एवं लीना सिंह ने भी सहयोग प्रदान किया है। इस परीक्षा में 90-90 अंक के दो प्रश्न पत्र होते हैं, पहला पेपर मानसिक योग्यता पर आधारित होता है तो दूसरा गणित, विज्ञान और सामाजिक विज्ञान पर आधारित है।परीक्षा की तैयारी के लिए कार्यशाला का आयोजन भी किया गया था, जिनके मार्गदर्शक पवन सिंह सर जी थे। एनएमएमएससी के उत्कृष्ट परिणाम से विद्यालय के सभी व्याख्याता, शिक्षक एवं अभिभावक गर्वानवित महसूस कर रहे हैं एवं चयनित छात्र-छात्राओं को बधाई और शुभकामनाएं दी है।

विज्ञापन 

   

वेटनरी डॉक्टर के नतनी का जन्मदिन पर स्कूल में हुआ न्योता भोज का पार्टी, बच्चों ने लिए स्वरुचि भोज

पाटन 20 सितंबर : विकास खंड पाटन अंतर्गत शासकीय प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शाला पंदर में हुआ न्योता भोज का अयोजन। आपको बता दे...

सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर ट्रांसजेंडर के अधिकारों पर केन्द्रित कार्यशाला संपन्न

रानीतराई 20 सितंबर :  स्व.दाऊ रामचंद्र साहू शासकीय महाविद्यालय रानीतराई, जिला दुर्ग में "ट्रांसजेंडर के अधिकार और पहचान" पर कार्यशाला का आयोजन प्राचार्य डॉ....
KARAN SAHU (पाटन के गोठ)
KARAN SAHU (पाटन के गोठ)
करन साहू रिपोर्टर - पाटन "के गोठ (PKG NEWS) Powerd By "Chhattisgarh 24 News" Group Of multimedia Pvt. Ltd.
पाटन क्षेत्र की खबरे

ताज़ा खबरे

error: पाटन के गोठ (PKG NEWS) के न्यूज़ को कॉपी करना अपराध है