वीरांगना रानी अवंती बाई लोधी बलिदान दिवस एवं राज्य कार्यकारणी शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन, समाज के अध्यक्ष लगातार ले रहें है बैठक, कार्यक्रम के ऐतिहासिक बनाने की तैयारी

पाटन 18 मार्च:  छत्तीसगढ़ राज्य लोधी समाज के तत्वाधान में अमर शहीद वीरांगना रानी अवंती बाई लोधी बलिदान दिवस एवं राज्य कार्यकारणी शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन धमधा ब्लॉक के ग्राम अछोली में 20 मार्च को आयोजित किया गया है।आपको बता दें लोधी समाज की प्रेरणा स्रोत अमर शहीद वीरांगना रानी अवंती बाई लोधी का बलिदान दिवस 20 मार्च को मनाया जाएगा।इस अवसर पर वीरांगना को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए ग्राम अछोली तहसील धमधा जिला दुर्ग में विशाल आम सभा का आयोजन किया जा रहा है। साथ इस अवसर पर छत्तीसगढ़ राज्य लोधी समाज की मनोनीत कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण कार्यक्रम भी आयोजित की गई है। लोधी समाज के प्रदेश अध्यक्ष घनश्याम वर्मा , प्रदेश अंकेक्षक विमल पटेल, प्रदेश कोषाध्यक्ष विष्णु लोधी , जिला अध्यक्ष बनाऊ राम वर्मा, अशोक वर्मा अपनी टीम के साथ लगातार कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने की तैयारी कर रहे है। दुर्ग जिला के पाटन दुर्ग धमधा ब्लॉक सहित पूरे प्रदेश के हर क्षेत्र में जाकर समाज के लोगो की साथ बैठक कर कार्यक्रम में शामिल होने की अपील कर रहे है। प्रदेश अध्यक्ष घनश्याम वर्मा ने बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश लोधी समाज सहित सर्व समाज को कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आवाहन किया है।

 इंस्टाग्राम से जुड़े 

कार्यक्रम के प्रथम सत्र में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय मुख्य अतिथि के आसन पर विराजमान होंगे। कार्यक्रम में अति विशिष्ट अतिथि के रूप में उपमुख्यमंत्री अरुण साव ,विजय शर्मा, विजय बघेल सांसद दुर्ग ,संतोष पांडे सांसद होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता लोधी समाज के प्रदेश अध्यक्ष घनश्याम वर्मा करेंगे। वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में क्षेत्र के अन्य जनप्रतिनिधि सहित सामाजिक पदाधिकारी सुशोभित करेंगे।

 फेसबुक से जुड़े 

उसी क्रम में द्वितीय सत्र के कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल होंगे। अति विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व कैबिनेट मंत्री अरविंद चौबे होंगे। कार्यक्रम के अध्यक्षता घनश्याम वर्मा प्रदेश अध्यक्ष लोधी समाज करेंगे।

विज्ञापन 

   

अम्लेश्वर नगर पालिका परिषद क्षेत्र में आने वाले गांवों को नही मिल रहा है सुविधा

अम्लेश्वर 17 सितंबर : दुर्ग जिला अंतर्गत नगर पालिका परिषद अम्लेश्वर क्षेत्र के ग्रामों में नहीं किया जा रहा है। साफ सफाई। मिली जानकारी...

वैज्ञानिक परिवेश में अंधश्रद्धा उन्मूलन का महत्व पर एक दिवसीय प्रशिक्षण एवं जागरूकता कार्यक्रम

अम्लेश्वर 16 सितंबर : महात्मा गांधी उद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय दुर्ग के अंर्तगत राष्ट्रीय सेवा योजना के सयुंक्त तत्वाधान में उद्यानिकी एवं वानिकी महाविद्यालय...
KARAN SAHU (पाटन के गोठ)
KARAN SAHU (पाटन के गोठ)
करन साहू रिपोर्टर - पाटन "के गोठ (PKG NEWS) Powerd By "Chhattisgarh 24 News" Group Of multimedia Pvt. Ltd.
पाटन क्षेत्र की खबरे

ताज़ा खबरे

error: पाटन के गोठ (PKG NEWS) के न्यूज़ को कॉपी करना अपराध है