पाटन 16 जनवरी । ग्राम पंचायत जामगांव आर में विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण समारोह(45लाख)के मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री/विधायक पाटन भूपेश बघेल जी के प्रतिनिधि अशोक साहू उपाध्यक्ष ज़िप दुर्ग थे,अध्यक्षता रूपचंद साहू सभापति जप पाटन ने की,विशेष अतिथि राजेश ठाकुर अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी जामगांव आर,सुनीता चंद्राकर महिला ब्लॉक कांग्रेस कमेटी जामगांव आर,जयप्रकाश चंद्राकर पूर्व सभापति जिप दुर्ग,रूपेंद्र शुक्ला महामंत्री जिला कांग्रेस,भेष आठे जोन प्रभारी,अमित अग्रवाल सहसचिव ब्लॉक कांग्रेस,चतुर साहू सेक्टर प्रभारी के आतिथ्य में संपन्न हुआ।
जिप उपाध्यक्ष अशोक साहू ने जामगांव आर सहित पाटन विधानसभा एवं छत्तीसगढ़ के विकास में हमारे क्षेत्र के लाडले विधायक भूपेश बघेल जी नाम इतिहास में दर्ज हो गया है।भूपेश सरकार में शिक्षा,सिंचाई,सड़क,क्रेडा,मंडी बोर्ड,सहित अन्य अधोसंरचनाओं के लिए राशि उपलब्ध निरंतर हो रही थी,आज विष्णुदेव सरकार में 1साल बाद भी विकासकार्यों के लिए1रुपए की राशि पंचायतों को नहीं मिल पाई।
ब्लॉक अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि किसान,युवा,आदिवासी,विद्यार्थी,कर्मचारी,अधिकारी सहित सभी वर्गों परेशान एवं हताश हो गए है।मंहगाई चरम सीमा,प्रदेश में हत्या,बलात्कार,चोरी,हसदेव की कटाई,अवैध खनन,नशा के कारोबारी में बढ़ोतरी से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है।
सभापति रूपचंद साहू ने विकास कार्यों का बखान करते हुए हम सभी जनप्रतिनिधि पंच, सरपंच,जनपद,जिला सदस्यों को पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की कड़ी में जुड़कर कार्य करने का सौभाग्य मिला।
लोकार्पण में समरसता भवन,नाली निर्माण,सीसी रोड,शेड निर्माण,मंच निर्माण,जिला विकास निधि से टैंकर ट्राली,पानी टंकी पंप सहित,पाइप लाइन विस्तार कार्य का हुआ।
सरपंच राजकुमार ठाकुर ने ग्राम में हुए करोड़ों के विकास कार्यों की सौगात के लिए पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित सभी अतिथियों का आभार एवं धन्यवाद व्यक्त किए।
इस अवसर पर तीरथ चंद्राकर,किवेश चंद्राकर,राधेश्याम राठी,देवकी चंद्राकर,ज्योतिष यादव,नरेश महतो,ऋषभ चंद्राकर,रघुबर सेन,डी डी मानिकपुरी,रामकृष्ण साहू,पोषण साहू,नंदिनी साहू,ओमिन सेन,भानमती साहू,पुरुषोत्तम भीमगंज,गणेश्वर यादव,जागेश्वर ठाकुर,जुगरु दास मानिकपुरी,गजाधर ठाकुर,गोकुल निर्मल पंचगण एवं ग्रामवासी उपस्थित थे।