अरसनारा में त्रि दिवसीय सस्वर रामचरित मानसगान प्रतियोगिता 10,11 एवं 12 फरवरी को

पाटन: पाटन विधानसभा के ग्राम अरसनारा में श्री राघवेंद्र सरकार हम सबके आराध्य प्रभु श्री रामचंद्र जी की कृपा से त्रि दिवसीय सस्वर मानसगान प्रतियोगिता दिनांक 10, 11 एवं 12 फरवरी 2024, शनिवार , रविवार एवं सोमवार को 29 वें वर्ष का आयोजन समस्त ग्रामवासियों के सहयोग से आयोजित है। जिसमें छत्तीसगढ़ अंचल के दुरस्थ जिलों से ख्याति प्राप्त मानस मंडलियों द्वारा रामनाम की गुणगान करने एवं रामकथा सुनाने सादर आगमन हो रहा है । कार्यक्रम का शुभारम्भ एवं दीप प्रज्जवलन 10 फरवरी को सुबह 09 बजे बालक भगवान द्वारा एवं ग्राम के वरिष्ठ मा. बुधुराम साहू जी, मा. चैतराम वर्मा जी एवं मा.अंजोरी राम ठाकुर जी द्वारा किया जाएगा। मुख्य अतिथि मा. देवेंद्र चंद्रवंशी जी उपाध्यक्ष जनपद पंचायत पाटन, अध्यक्षता पूज्य महंत श्रीराम साहेब जी, श्री सद्गुरु कबीर आश्रम अरसनारा, विशेष अतिथि हरिशंकर साहू सरपंच ग्राम पंचायत अरसनारा, पूर्व सरपंच गण मा. सुलेन साहू जी , मा. पुष्पा मानिकपुरी जी , मा. जागृति वर्मा जी, मा.बलदाऊ वर्मा जी , मा.अजीता साहू जी उपसरपंच, मा.अंकालू साहू जी, मा. नीलकंठ साहू जी, मा. नंदकुमार साहू जी,मा. रामनारायण वर्मा जी,मा.जोखू राम साहू जी, मा. ठाकुराम वर्मा जी, ग्राम के वरिष्ठजन एवं समस्त पंचगण ग्राम पंचायत अरसनारा।

 इंस्टाग्राम से जुड़े 

एवं मानसगान के समापन एवं पुरस्कार वितरण दिनांक 12 फरवरी को शायं 04 बजे से कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मा. श्री विजय बघेल जी सांसद लोकसभा क्षेत्र दुर्ग, अध्यक्षता मा.श्री जितेन्द्र वर्मा जी अध्यक्ष जिला भाजपा दुर्ग, विशेष अतिथि मा.श्रीमती हर्षा चंद्राकर जी सदस्य जिला पंचायत दुर्ग,मा. श्रीमती रुखमणी साव जी सेवानिवृत्त प्रोफेसर, मा.श्री खेमलाल साहू जी अध्यक्ष भाजपा मध्यमंडल पाटन, मा.श्री लोकमणि चंद्राकर जी अध्यक्ष उत्तर मंडल पाटन, मा. मेहत्तर वर्मा जी अध्यक्ष जिला मानस संघ दुर्ग, मा. टीकाराम साहू जी अध्यक्ष तहसील मानस संघ पाटन, मा. प्रकाशचंद्र साहू पूर्वसैनिक, मा. लाखन वर्मा जी,मा. भगवती प्रसाद बनपेला जी, मा. डा. मोहन लाल वर्मा जी, मा. भुवन बनपेला जी, मा.लक्ष्मण साहू जी, मा. जोहन साहू जी पूर्वसैनिक, मा. भुयेश साहू जी पूर्वसैनिक, मा. राजेंद्र साहू जी पूर्वसैनिक, मा.ईशू कुमार साहू पूर्व सैनिक, मा. धनेश विश्वकर्मा पुर्वसैनिक, मा. रोहित साहू जी पूर्वसैनिक, मा. रामनिवास साहू जी पूर्वसैनिक , मा. राजेश साहू जी, मा. चवन ठाकुर जी, मा. विजयभारत साहू जी, मा. मोहन साहू जी, मा. खेदुराम विश्वकर्मा, मा.सीताराम सपहा जी, मा. जवाहर वर्मा जी की उपस्थिति में कार्यक्रम सम्पन्न होगा । उक्त जानकारी आयोजन समिति श्री रामायण समिति के अध्यक्ष डेहर लाल साहू ने जानकारी दिया।

विज्ञापन 

   

अम्लेश्वर नगर पालिका परिषद क्षेत्र में आने वाले गांवों को नही मिल रहा है सुविधा

अम्लेश्वर 17 सितंबर : दुर्ग जिला अंतर्गत नगर पालिका परिषद अम्लेश्वर क्षेत्र के ग्रामों में नहीं किया जा रहा है। साफ सफाई। मिली जानकारी...

वैज्ञानिक परिवेश में अंधश्रद्धा उन्मूलन का महत्व पर एक दिवसीय प्रशिक्षण एवं जागरूकता कार्यक्रम

अम्लेश्वर 16 सितंबर : महात्मा गांधी उद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय दुर्ग के अंर्तगत राष्ट्रीय सेवा योजना के सयुंक्त तत्वाधान में उद्यानिकी एवं वानिकी महाविद्यालय...
KARAN SAHU (पाटन के गोठ)
KARAN SAHU (पाटन के गोठ)
करन साहू रिपोर्टर - पाटन "के गोठ (PKG NEWS) Powerd By "Chhattisgarh 24 News" Group Of multimedia Pvt. Ltd.
पाटन क्षेत्र की खबरे

ताज़ा खबरे

error: पाटन के गोठ (PKG NEWS) के न्यूज़ को कॉपी करना अपराध है