अम्लेश्वर 18 अप्रैल : नगर पालिका परिषद अम्लेश्वर क्षेत्र अंतर्गत आने वाले वार्ड ग्राम भोथली जो नगर पालिका अमलेश्वर को जोड़ते हुए राजधानी रायपुर निकलती है और इसी मार्ग से कुम्हारी नगर पालिका भी परसदा होते हुए जुड़ती है।विगत वर्ष पीडब्ल्यूडी विभाग के द्वारा सड़क चौड़ीकरण कार्य किया गया है और पूर्व में पुलिया का निर्माण भी किया गया है लेकिन सड़क सेफ्टी विभाग के द्वारा किसी भी प्रकार के इस पुलिया में सेफ्टी नही दी गई है। आपको बता दें कि इस पुलिया के नीचे खाई है यदि गाड़ी पुलिया पार करते समय ओवर टेक करता है या अनियंत्रित हो जाता है तो बड़ी दुर्घटना होने की आशंका है। जिस पर प्रशासन को ध्यान देने की जरुरत है। सड़क चौड़ीकरण होने से इस मार्ग पर लगातार आवागमन का दबाव बढ़ गया है।