“मोनू-संगीता साहू” के वैवाहिक वर्षगांठ पर तहसील साहू संघ पाटन ने किया गज माला से स्वागत, मंच में केक काटकर दी बधाई….

“मोनू-संगीता साहू” के वैवाहिक वर्षगांठ पर तहसील साहू संघ पाटन ने किया गज माला से स्वागत, मंच में केक काटकर दी बधाई…. अम्लेश्वर (संतोष देवांगन) : आज 20 अप्रैल को तहसील साहू संघ पाटन के आदर्श विवाह कार्यक्रम अमलेश्वर में पूर्व जिला पंचायत सभापति एवं युवा नेता मोनू साहू ने अपनी शादी की वर्षगांठ तहसील साहू संघ पाटन के मंच में केक काट कर मनाया।  बतादें कि तहसील साहू संघ पाटन के तत्वधान में आज 20 अप्रैल को 24 जोड़ो का आदर्श विवाह संपन्न हुआ जहां छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव जी भी शिरकत किय थे।

वही तहसील साहू संघ के पदाधिकारियों ने पूर्व जिला पंचायत सभापति मोनू(मोरध्वज)-संगीता साहू का वैवाहिक वर्षगांठ बहुत ही हर्षोल्लास के साथ मनाया. वही समाज की और से गज माला से भव्य स्वागत किया एवं सामाजिक कार्यकर्ताओ ने उन्हें बधाई देकर उनके उजव्वल भविष्य की कामना की है वही इस शुभ अवसर पर पर्यावरण मित्र समिति के द्वारा “बदाम का पौधा” भेंट किया। वही पूर्व जिला पंचायत सभापति एवं युवा नेता मोनू साहू ने सभी स्वजातीय बंधुओं एवं अपने शुभचिंतको को धन्यवाद देते हुए उनका आभार जताया।

विज्ञापन 

कलेक्टर ने की ”पतोरा” में एफ.एस.टी.पी. और प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट यूनिट का निरीक्षण

*कलेक्टर सिंह ने ग्राम पतोरा में एफ.एस.टी.पी. और प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट यूनिट का निरीक्षण कर कार्यों को सराहा* दुर्ग : आज 21 अप्रैल...

सतनामी समाज छाटा एवं सतनामी आसरा पाटन ने मनाया छाटा में “संत नकुल देव ढीढ़ी” की जयंती

*बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर ने संतों - महापुरुषों के विचारों अनुरूप लिखा संविधान* *देश की आजादी के पश्चात निर्मित बीएसपी जैसे सार्वजनिक क्षेत्र के...

ताज़ा खबरे

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: पाटन के गोठ (PKG NEWS) के न्यूज़ को कॉपी करना अपराध है