प्रेस क्लब कुम्हारी के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने ली पद व गोपनीयता की शपथ कार्यक्रम में सेजस जंजगिरी के बच्चों ने दी रंगारंग प्रस्तुति।
कुम्हारी । प्रेस क्लब ऑफ कुम्हारी में रविवार को नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया आयोजन क्लब के सभागार में संम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. सत्यप्रकाश दुबे कुलपति आई.सी.एफ.ए.आई यूनिवर्सिटी रायपुर एवं श्री आशीष बंछोर सीएसपी (छावनी) थे। कार्यक्रम के प्रारंभ में अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर मां सरस्वती की पूजा अर्चना की गई। सरस्वती वंदना अंजना सिंह ने प्रस्तुत किया । इस अवसर पर अपने विचार रखते हुए डॉ. दुबे ने कहा कि समाज में पत्रकारों की क्या भूमिका है यह सभी जानते हैं। पत्रकार पूरी निष्ठा और ज़िम्मेदारी से अपना कार्य करते हैं परिस्थितियां चाहे जितनी भी विषम हों ये बखूबी अपने कार्य को अंजाम देते हैं। सुबह- सुबह जब आपके हाथों में अखबार आता है या हमलोग चैनल बदल बदल कर खबरें देखते हैं वो सब पत्रकारों की ही मेहनत है। उन्होंने कहा कि कोरोना के उस दौर में जब लोग अपने घरों में कैद थे तब भी ये पत्रकार भाई अपने दायित्व का निर्वहन कर हमे खबरें देते रहे। मुख्यातिथि आशीष बंछोर ने समस्त नई कार्यकारिणी को बधाई देते हुए कुम्हारी के पत्रकारों की तारीफ करते हुए कहा कि कुम्हारी जैसे छोटे से कस्बे में भी जिस तरह यहां के पत्रकार साथी सक्रियता से कार्य करते हैं एवं खबरों का संकलन कर लोगों तक पहुंचाते हैं ये काबिले तारीफ है। ये ऐसे ही मिलजुलकर कार्य करते रहें यही कामना करता हूँ। इसके पश्चात अतिथियों ने सर्वश्री हेमंत ठाकुर (वित्तीय सलाहकार प्रेस क्लब) एवं नोहरदास मानिकपुरी (बीमा सलाहकार प्रेस क्लब) के माध्यम से सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई। जिनमे अध्यक्ष विक्रम शाह ठाकुर, उपाध्यक्ष अजय यादव, सचिव रविन्द्र कुमार थापा,सह-सचिव अनुज शुक्ला कोषाध्यक्ष खिलेश्वर साहू, संगठन सचिव ध्रुव कुमार नायक एवं प्रचार सचिव दिनेश कुमार नायक शामिल हैं साथ ही व्यवस्था प्रबंधन हेतु शैलेन्द्र खरे, ऋषि साहू एवं गजेंद्र टेमरे ने भी पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में विक्रम शाह ठाकुर ने विगत वर्षों की अपनी उपलब्धियों एवं आगामी वर्षों में होने वाले कार्यों के विषय मे जानकारी दी। उन्होंने कहा कि प्रेस क्लब के सभी साथियों की ही मेहनत है की हम बेहतर कर पाते हैं। इस अवसर पर सेजस जजंगिरी के बच्चों द्वारा शिक्षिका अंजना सिंह के निर्देशन में आकर्षक नृत्य नाटिका प्रस्तुत की गई। इसके पश्चात भिलाई से पधारे गायक मनोज शर्मिला ने अपनी संगीतमय प्रस्तुति दी। इस कार्यक्रम में रायपुर, दुर्ग, भिलाई, पाटन एवं नंदिनी माइंस के पत्रकार साथियों सहित जनप्रतिनिधियों सहित बड़ी संख्या में लोगों की उपस्थिति रही। कार्यक्रम के अंत मे लोक कलाकार राजेन्द्र साहू ने राज्यगीत “अरपा पैरी के धार” प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संचालन सुरेश वाहने ने एवं आभार प्रदर्शन अजय यादव द्वारा किया गया।