अम्लेश्वर: पाटन विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत नगर पालिका परिषद अमलेश्वर में अटका हुआ है विकास कार्य की गति। आपको बता दें पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा नगर पालिका के विकास के लिए करोड़ों रुपए स्वीकृत किए गए हैं।लेकिन स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा जगह आवंटन नहीं करने के कारण विकास कार्य नहीं हो पा रहा है जानकारी के मुताबिक नगर में जितने भी तालाब है सब चारागाह बना हुआ है रिकॉर्ड में। इसलिए तालाब की सौंदर्य करण नहीं हो पा रहा है जिसको लेकर के 16 जनवरी को युवा नेता एवं कांग्रेस सरकार में रहे मनोनीत पार्षद धर्मेंद्र साहू ने अपने समर्थकों के साथ दुर्ग कलेक्टर से भेंट मुलाकात किया है। उन्होंने पाटन के गोठ रिपोर्टर करन साहू से चर्चा करते हुए कहा कि नगर में जितने भी तालाब है वह सब तालाब रिकॉर्ड में चारागाह बता रहा है, जिसके कारण सौंदर्यकरण नहीं हो पाया है। उसी क्रम में मुक्तिधाम का भी सौंदर्यकरण किया जाना है। जिसके लिए आज प्रशासनिक अधिकारी जिलाधीश से मुलाकात कर प्रतिवेदन प्रस्तुत किया है। कि शीघ्र ही उक्त स्थान को संशोधित कर पालिका प्रशासन को आवंटन करें ताकि विकास कार्य को गति प्रदान किया जा सके।