🙏शोक समाचार🙏
अम्लेश्वर 2 मई: अत्यंत दुख के साथ सूचित किया जाता है कि पाटन ब्लॉक के ग्राम सांकरा निवासी श्री चैतराम सिंगौर पूर्व कोषाध्यक्ष लोधी समाज पाटन परिक्षेत्र व पूर्व समिति प्रबंधक जी का स्वर्गवास दिनांक 02/05/2024 समय 12.00 बजे हो गया है। आप श्री स्वर्गीय धनेश सिंगौर, पाटन परिक्षेत्र लोधी समाज कोषाध्यक्ष श्री टीकम सिंगौर के पिताजी है ,युवा लोधी समाज जिलाअध्यक्ष,भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा महामंत्री श्री रवि सिंगौर जी के दादा है । आज शाम 4:00 बजे काठी का कार्यक्रम उनके गृह ग्राम सांकरा में होगा। स्व. चैत राम सिंगौर अपने पीछे भरा पूरा परिवार पिछे छोड़ गए। जिस किसी सज्जन को सूचना नही मिली हो तो ,इस ख़बर को ही सूचना मानकर श्रद्धांजली सभा में शामिल हो सकते है