विद्यार्थियों को कौशल विकास के लिए शुरू हुआ निःशुल्क प्रशिक्षण, नगर पंचायत अध्यक्ष निक्की भाले ने की सराहना

(संतोष देवांगन) पाटन : जय जोहार सेवा जोहार समाज सेवी संस्थान छत्तीसगढ़ राज्य शासन द्वारा पंजीकृत संस्थान है। 2 जून से पाटन में विद्यार्थियों को निशुल्क कौशल प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिसका शुभारंभ आज नगर पंचायत पाटन के अध्यक्ष योगेश निक्की भाले द्वारा किया गया।

वहीं , विशिष्ट अतिथि के रूप में नगर पंचायत सभापति (राजस्व) देवेंद्र ठाकुर, नगर पंचायत सभापति (लोक निर्माण) केवल देवांगन, पार्षद आभाष दुबे, पार्षद दीपक यादव, पार्षद प्रतिनिधि सरजू साहू सहित प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले समस्त विद्यार्थीगण उपस्थित रहे। वहीं इस कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थान की अध्यक्ष सुश्री पूजा पाण्डेय द्वारा किया गया । इस कार्यक्रम का संचालन उमाशंकर निर्मलकर व लक्ष्मी निर्मल ने किया ।

विज्ञापन 

राष्ट्रपति के हाथों सम्मानित हुए नगर पंचायत अध्यक्ष योगेश निक्की भाले, पाटन की स्वच्छता की गूंज दिल्ली तक!

(संतोष देवांगन) पाटन : देशभर में स्वच्छता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली नगरीय निकायों को आज विज्ञान भवन, नई दिल्ली में आयोजित...

उपद्रवियों को सुधर जाने “छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना” ने दी चेतावनी, थाना में सौंपा ज्ञापन

घुघवा (ज) पाटन के पिकनिक स्पॉट जैसे स्थल पर शराबियों व आपराधिक तत्व के लोगों का जमावड़ा, लोग हो रहे परेशान;  छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना...

ताज़ा खबरे

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: पाटन के गोठ (PKG NEWS) के न्यूज़ को कॉपी करना अपराध है