उफ़रा में हुआ हरिनाम कीर्तन एवं व्यसन मुक्त समाज अभियान का आयोजन

(संतोष देवांगन) पाटन : पाटन विधानसभा अंतर्गत आने वाले ग्राम उफ़रा में संस्कार वेलफेयर फाउंडेशन महुदा एवं ISKCON प्रचार केन्द्र महुदा के संयुक्त तत्वावधान में हरिनाम कीर्तन एवं व्यसन मुक्त समाज अभियान का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में ग्रामवासियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और समाज को नशामुक्त करने के इस संकल्प में भरपूर सहयोग दिया।

इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य था—गांव में भक्ति भावना को बढ़ावा देना और नशे जैसी सामाजिक बुराइयों से युवाओं को दूर रखना। वहीं इस कार्यक्रम की शुरुआत हरिनाम संकीर्तन से हुई, जिसमें भक्तों ने आनंदपूर्वक संकीर्तन किया और पूरे ग्राम का वातावरण भक्तिमय बना दिया। इसके पश्चात व्यसन मुक्ति पर जागरूकता का संदेश देते हुए वक्ताओं ने नशे के दुष्परिणामों और इससे बचाव के उपायों पर प्रकाश डाला।

 फेसबुक से जुड़े 

इस अभियान में ग्राम उफ़रा की सरपंच श्रीमती गायत्री साहू ने विशेष सहभागिता दी और समाज के प्रति अपने दायित्व का निर्वहन करते हुए इस पुण्य कार्य में सहयोग किया। उन्होंने ग्रामवासियों से नशे से दूर रहने और बच्चों को संस्कारवान बनाने की अपील की। कार्यक्रम के सफल संचालन में संस्कार वेलफेयर फाउंडेशन एवं ISKCON प्रचार केन्द्र महुदा के सेवाभावी सदस्यों का विशेष योगदान रहा। समापन में सभी ग्रामवासियों ने नशा छोड़ने और नियमित संकीर्तन में भाग लेने का संकल्प लिया।

विज्ञापन 

राष्ट्रपति के हाथों सम्मानित हुए नगर पंचायत अध्यक्ष योगेश निक्की भाले, पाटन की स्वच्छता की गूंज दिल्ली तक!

(संतोष देवांगन) पाटन : देशभर में स्वच्छता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली नगरीय निकायों को आज विज्ञान भवन, नई दिल्ली में आयोजित...

उपद्रवियों को सुधर जाने “छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना” ने दी चेतावनी, थाना में सौंपा ज्ञापन

घुघवा (ज) पाटन के पिकनिक स्पॉट जैसे स्थल पर शराबियों व आपराधिक तत्व के लोगों का जमावड़ा, लोग हो रहे परेशान;  छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना...

ताज़ा खबरे

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: पाटन के गोठ (PKG NEWS) के न्यूज़ को कॉपी करना अपराध है