सेलुद 03 फरवरी : पाटन ब्लॉक के सबसे बड़े ग्राम पंचायत सेलूद के वार्ड क्रमांक 2 बजरंग चौक (कन्या हाई स्कूल) के सामने स्थित श्री सोमेश्वर नाथ महादेव मंदिर में आज बसंत पंचमी के अवसर पर विशेष पूजा अर्चना की गई। इस अवसर पर श्रद्धालुओं ने सरसों के फूल से महादेव का विशेष श्रृंगार किया गया।
बता दें कि समय-समय पर इस मंदिर में विशेष पूजा अर्चना कर श्रृंगार किया जाता है। इसके अलावा प्रतिदिन सुबह एवं शाम को आरती भी किया जाता है। मंदिर में आसपास के लोग भी पूजा अर्चना करने बड़ी संख्या में शामिल होते हैं। आगामी 10 फरवरी को मंदिर का स्थापना दिवस भी मनाया जाएगा जिसकी तैयारी भी की जा रही है।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से संतोष वर्मा, बलराम यादव, विष्णु निर्मलकर, भूपेंद्र वर्मा, अनिरुद्ध वर्मा, सतीश साहू, भीषणारायण सेन, संजय साहू, लक्ष्मीकांत यादव, आयुष वर्मा, मानसी यादव, रिया वर्मा, कान्हा साहू, ओजस्वी साहू, अदिति वर्मा, आदि वर्मा, अन्नपूर्णा वर्मा, मेनका निर्मलकर, सुशीला यादव, रामेश्वरी वर्मा, कुसुम सेन, दिलेश्वरी साहू सहित अन्य मौजूद रहें।