अम्लेश्वर : जनपद पंचायत पाटन अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत सांकरा के सरपंच पद हेतु युवा प्रत्याशी रवि सिंगौर ने अपना नामांकन दाखिल किया। श्री सिंगौर अपने सैकड़ो समर्थकों के साथ नामांकन दाखिल करने ग्राम पंचायत कार्यालय पहुंचे। मिली जानकारी अनुसार सरपंच पद के प्रत्याशी रवि सिंगौर मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के पूजा अर्चना कर नामांकन दाखिल किया है। उनके साथ सैकड़ो कार्यकर्ता नामांकन के दौरान उपस्थित रहे।
ग्रामीणों के कहना है कि रवि सिंगौर बहुत ही सरल और सहज व्यक्ति हैं,जिसका नेतृत्व का लाभ ग्रामीणों को मिलेगा। श्री सिंगौर ने मीडिया को दो टूक कहा यदि गांव के आशीर्वाद से सरपंच बनते हैं तो केंद्र और राज्य सरकार के योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को देंगे साथ ही योजना से लाभवानित करने का काम करेंगे।