रानीतराई 08 जनवरी : पाटन ब्लाक अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत रानीतराई में देवांगन परिवार द्वारा संगीत मय श्रीमद् भागवत महापुराण कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह का आयोजन किया गया है। आपको बता दें 05 से 12 जनवरी तक कथावाचक पंडित सर्वेश्वरनंद सरस्वती जी महाराज मरघट आश्रम चित्रकूट मध्य प्रदेश के द्वारा कथा का विस्तार से वर्णन किया जा रहा है।
कार्यक्रम के मुख्य आयोजक श्रीमती भेनुमति चंपेशर देवांगन, श्रीमती पार्वती देवराज देवांगन, श्रीमती मंजू देवांगन ,श्रीमती सरिता मोहन देवांगन के तत्वाधान में आयोजित किया जा रहा है।
श्रीमद् भागवत कथा का कल 9 जनवरी को पांचवा दिन है और पंडित जी के द्वारा भगवान श्री कृष्ण के बाल चरित्र गोवर्धन पूजा एवं 56 भोग के प्रसादी के साथ कथा का सरवन पान करेंगे देवांगन परिवार। वही श्रीमद् भागवत महापुराण कथा में विराम 12 जनवरी को लगेगी साथ ही गीता ज्ञान तुलसी वर्षा पूर्ण होती एवं महाप्रसादी का वितरण किया जाएगा।