भाजपा प्रदेशाध्यक्ष किरण सिंह देव एवं केबिनेट मंत्री दयाल दास बघेल ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना।
कुम्हारी 7 फरवरी। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी एवम् प्रदेश भाजपा सरकार के द्वारा आस्था स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है बुधवार को स्थानीय राम भक्तों का दूसरा जत्था दुर्ग रेलवे स्टेशन से रवाना हुआ जिसमें कुम्हारी मंडल के मंडल अध्यक्ष राजू निषाद के नेतृत्व में कुम्हारी से कुल 18 लोगों को अयोध्या धाम प्रभु श्रीराम लला जी के दर्शन के लिए ले जाया जा रहा है। इस जत्थे में शामिल अयोध्या मंदिर दर्शन समिति कुम्हारी के संयोजक और कुम्हारी पालिका के नेता प्रतिपक्ष लोकेश साहू, सह संयोजक आलोक दुबे, सह संयोजक सुजीत यादव, सह संयोजक होमेंद्र साहू सहित पार्षदगण में ओंकार मार्कण्डेय, विनोद बंजारे, श्रीमती रागिनी निषाद, श्रीमती अरुणा साहू, धर्मेंद्र सिन्हा, दीपक साहू,श्रीमती सुनीता कुर्रे, श्रीमती बबिता साहू, श्रीमती मोनिका यादव, श्रीमती काजल दुबे, श्रीमती कुसुम साहू आदि शामिल हैं। दुर्ग रेलवे स्टेशन से आस्था ट्रेन को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री किरण सिंह देव , केबिनेट मंत्री दयाल दास बघेल, स्थानीय विधायक गजेंद्र यादव, ललित चंद्राकार, डोमन लाल कोरसेवाडा, साजा विधायक ईश्वर साहू, छाया विधायक खैरागढ़ विक्रांत सिंह के गरिमामय उपस्थिति में हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।