विशाल कर्मा महोत्सव एवं सामूहिक आदर्श विवाह की तैयारी को लेकर गांव-गांव बैठक का दौर जारी

अम्लेश्वर 29 मार्च / तहसील साहू संघ पाटन के बैनर तले परिक्षेत्रीय साहू संघ अरसनारा एवं स्थानीय साहू समाज पतोरा के संयुक्त तत्वावधान में दिनांक 20 व 21अप्रैल को विशाल कर्मा महोत्सव एवं सामुहिक आदर्श विवाह के परिपेक्ष्य में स्थानीय साहू समाज झीट में बैठक आहूत किया गया। वक्ताओं ने बारी बारी से सामाज में होने वाले उक्त आयोजन के बारे में समाजिक बंधुओ को जानकारी दी गई।

 इंस्टाग्राम से जुड़े 

झीट परिक्षेत्र के युवा संयोजक रुपेंद्र साहू ने अपने उधद्बोधन में पतोरा इकाई में होने वाले सामूहिक आदर्श विवाह के विषय में प्रकाश डाला। साथ ही बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने के लिये आमंत्रित किया।समाज का कार्य है हम सभी को समाज गंगा के कार्य लिये समय निकलना चाहिये साथ ही समाज में बड़ रहे अंतर जाति विवाह पर रोक कैसे लगे इस पर भी विचार किया गया श्री साहू ने युवा साथियों से निवेदन किया की समाज में आकर अपना स्थान बनाए और समाज के रीति नीति से अवगत हो।
अगले वक्त के रूप में रोहित साहू इकाई अध्यक्ष ने कहा की आप सबके सहयोग से प्रति परिवार 5 किलो.चाँवल और 50₹की सहयोग राशि से तैलिक कुल की आराध्य देवी भक्तमाता कर्मा की विशाल कर्मा महोत्सव व सामूहिक आदर्श विवाह में सभी का अंश दान सहयोग देकर सम्पन्न होगा। साथ ही ग्रामीण इकाई की मातृ शक्ति कलश यात्रा में भाग लेंगी। आने वाले 5 अप्रेल को पापमोचनी एकादशी है, तैलिक वंश की आराध्य देवी भक्तमाता कर्मा की जन्म जयंती का पर्व है जिसको बड़े ही हर्ष व आस्था के साथ अपने घर, अथवा स्थानीय इकाई में ऐक जगह एकत्रित होकर भव्य रूप से त्यौहार की तरह दीप जलाकर मनाने के लिये कहा गया।

 फेसबुक से जुड़े 

इस अवसर पर अध्यक्ष कल्याण साहू, तहसील संगठन सचिव गायत्री साहू, उपाध्यक्ष गीता बाई साहू , युगल साहू , मुकेश साहू, मोहन साहू, टिका राम साहू, इकाई उपाध्यक्ष डिजेंद्र साहू, ओमप्रकाश साहू, पिला लाल साहू,  देवचरण साहू, लखी राम साहू, जीवन साहू, सीमा साहू , टेमिन साहू सहित अन्य महिला उपस्थिति रही।

विज्ञापन 

   

सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर ट्रांसजेंडर के अधिकारों पर केन्द्रित कार्यशाला संपन्न

रानीतराई 20 सितंबर :  स्व.दाऊ रामचंद्र साहू शासकीय महाविद्यालय रानीतराई, जिला दुर्ग में "ट्रांसजेंडर के अधिकार और पहचान" पर कार्यशाला का आयोजन प्राचार्य डॉ....

संभाग आयुक्त श्री राठौर ने एसडीएम एवं तहसील कार्यालय का किया निरीक्षण

चरोदा,19 सितंबर / दुर्ग संभाग के आयुक्त श्री सत्यनारायण राठौर ने आज भिलाई-3 में तहसील कार्यालय एवं अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) कार्यालय का निरीक्षण किया।...
KARAN SAHU (पाटन के गोठ)
KARAN SAHU (पाटन के गोठ)
करन साहू रिपोर्टर - पाटन "के गोठ (PKG NEWS) Powerd By "Chhattisgarh 24 News" Group Of multimedia Pvt. Ltd.
पाटन क्षेत्र की खबरे

ताज़ा खबरे

error: पाटन के गोठ (PKG NEWS) के न्यूज़ को कॉपी करना अपराध है