पाटन 30 मार्च: तहसील सतनामी समाज पाटन के पदाधिकारी समाजिक बंधु सहित पहुंचे थाना पाटन आपको बता दें फर्जी नाम से इंस्टाग्राम में सतनामी समाज के धर्मगुरु पूजनीय गुरु घासीदास बाबा के अपमानजनक तस्वीर एवं अपशब्द गाली गलौज कर इंस्टाग्राम में अज्ञात व्यक्ति के द्वारा शेयर किया गया है। जिसको लेकर के तहसील सतनामी समाज पाटन के द्वारा थाना पाटन में शिकायत दर्ज कराया गया है।
तहसील अध्यक्ष संतराम कुर्रे ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा है कि इस तरह से गुरु घासीदास बाबा के तस्वीर के साथ छेड़खानी करना एवं अपशब्द कर गाली-गलोज करना सतनामी समाज का अपमान है। इंस्टाग्राम में इस तरह का अपमानजनक तस्वीर शेयर करना बहुत ही निंदनीय है एवं इस घटना को शेयर लाइक करना भी उतना ही निंदनीय है।छत्तीसगढ़ शासन से निवेदन करते हैं कि इस तरह से सतनामी समाज को बदनाम करने की कोशिश करने वाले को एवं बाबा गुरु घासीदास जो समाज के साथ सर्व सामाज के गौरव है उसके बारे में जो अपशब्द गाली गलौज किया गया है। उस पर कड़ी कार्रवाई किया जाए। उचित कार्रवाई नहीं होने पर सतनामी समाज के द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा।
मौके पर पवन डहरे उपाध्यक्ष, राजकुमार बघेल उपाध्यक्ष, कोषाध्यक्ष रमेश कुर्रे, महासचिव दुर्गेश पाटिल, सचिव शिवनाथ बंजारे, सह सचिव शिवनंदन बंजारे, जनपद सदस्य उतरा सोनवानी, जनपद सदस्य खिलेश मारकंडे ,महेंद्र अहेंद्र चेलक, मोती बघेल सहित सतनामी समाज के लोग बड़ी संख्या में थाना पाटन पहुंचे थे।