पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के प्रतिनिधियों ने पूजा अर्चना कर किया कार्य शुभारंभ

रानीतराई : ग्राम पंचायत भनसूली (के) में विभिन्न विकास कार्यों (लगभग 11 लाख) का भूमिपूजन मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री/विधायक भूपेश बघेल के प्रतिनिधि अशोक साहू उपाध्यक्ष ज़िप दुर्ग,अध्यक्षता दिनेश साहू सभापति जप,विशेष अतिथि महेंद्र वर्मा,दिनेश साहू महामंत्री,डा के के साहू सेक्टर प्रभारी,सुभाष ठाकुर प्रधान पाठक ने सिया रामचंद्र जी,छत्तीसगढ़ महतारी, मां सरस्वती की पूजा अर्चना कर किए।विकास कार्यों में प्राथमिक शाला परिसर में अतिरिक्त कक्ष,जनपद निधि से स्वीकृत राममंदिर के पास सीमेंटीकरण,गोड़पारा में पेयजल आपूर्ति हेतु बोर खनन पंप सहित सिंटेक्स टंकी ग्राम की बहुप्रतीक्षित मांग थी।

 इंस्टाग्राम से जुड़े 

मुख्य अतिथि ज़िप उपाध्यक्ष श्री साहू ने ग्राम विकास में सभी जनप्रतिनिधियों के साथ माननीय भूपेश बघेल जी योगदान विकास पुरुष के रूप में देखा जा सकता है।जिसने प्रत्येक ग्रामों में बिना किसी भेदभाव से विकास के साथ किसान,मजदूर, महिलाओं,युवाओं को स्वावलंबी बनाने का कार्य अपनी प्राथमिकता में रखी।लेकिन आज स्थिति बदल चुकी है जिसका चिंतन हम सबको करना है।

 फेसबुक से जुड़े 

आभार सरपंच तुलसी गैंदलाल डहरिया ने किया। इस अवसर पर पूर्व जप सदस्य गैंदलाल डहरिया,महेश साहू, उपसरपंच कमलेश साहू,पूर्व सरपंच नीलमणी साहू,मानसिंह मंडल,पद्मभूषण साहू,बिरेंद्र देवांगन,राधेश्याम देवांगन,मन्ना पटेल,भीम यादव,सुनील साहू,खम्हन निर्मल,दिलीप साहू,राकेश साहू,सचिव दीनबंधु यादव,ओंकार देवांगन,टेकराम साहू,महिष साहू,धर्मेंद्र साहू सहित पंचगण एवम् ग्रामवासी उपस्थित थे।

 

सामाजिक युवाओ की एकता ही सामाज को नई दिशा प्रदान करेगा /सुरेश सिंगौर

करन साहू,रायपुर 27 जुलाई । अमर शहीद वीरांगना अवंती बाई लोधी एवम लोधेश्वर महादेव पूजा अर्चना कर प्रदेश लोधी समाज के युवा प्रदेश अध्यक्ष...

तहसील साहू संघ पाटन में सम्मानित हुए, डॉक्टर यमंक कुमार साहू

करन साहू, रानीतराई 27 जुलाई :  तहसील साहू संघ पाटन अंतर्गत स्थनीय साहू समाज रानीतराई के सदस्य डॉक्टर हिमाचल साहू के सुपुत्र डॉक्टर यमंक...
KARAN SAHU (पाटन के गोठ)
KARAN SAHU (पाटन के गोठ)
करन साहू रिपोर्टर - पाटन "के गोठ (PKG NEWS) Powerd By "Chhattisgarh 24 News" Group Of multimedia Pvt. Ltd.
पाटन क्षेत्र की खबरे

ताज़ा खबरे

error: पाटन के गोठ (PKG NEWS) के न्यूज़ को कॉपी करना अपराध है