रानीतराई : ग्राम पंचायत भनसूली (के) में विभिन्न विकास कार्यों (लगभग 11 लाख) का भूमिपूजन मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री/विधायक भूपेश बघेल के प्रतिनिधि अशोक साहू उपाध्यक्ष ज़िप दुर्ग,अध्यक्षता दिनेश साहू सभापति जप,विशेष अतिथि महेंद्र वर्मा,दिनेश साहू महामंत्री,डा के के साहू सेक्टर प्रभारी,सुभाष ठाकुर प्रधान पाठक ने सिया रामचंद्र जी,छत्तीसगढ़ महतारी, मां सरस्वती की पूजा अर्चना कर किए।विकास कार्यों में प्राथमिक शाला परिसर में अतिरिक्त कक्ष,जनपद निधि से स्वीकृत राममंदिर के पास सीमेंटीकरण,गोड़पारा में पेयजल आपूर्ति हेतु बोर खनन पंप सहित सिंटेक्स टंकी ग्राम की बहुप्रतीक्षित मांग थी।
मुख्य अतिथि ज़िप उपाध्यक्ष श्री साहू ने ग्राम विकास में सभी जनप्रतिनिधियों के साथ माननीय भूपेश बघेल जी योगदान विकास पुरुष के रूप में देखा जा सकता है।जिसने प्रत्येक ग्रामों में बिना किसी भेदभाव से विकास के साथ किसान,मजदूर, महिलाओं,युवाओं को स्वावलंबी बनाने का कार्य अपनी प्राथमिकता में रखी।लेकिन आज स्थिति बदल चुकी है जिसका चिंतन हम सबको करना है।
आभार सरपंच तुलसी गैंदलाल डहरिया ने किया। इस अवसर पर पूर्व जप सदस्य गैंदलाल डहरिया,महेश साहू, उपसरपंच कमलेश साहू,पूर्व सरपंच नीलमणी साहू,मानसिंह मंडल,पद्मभूषण साहू,बिरेंद्र देवांगन,राधेश्याम देवांगन,मन्ना पटेल,भीम यादव,सुनील साहू,खम्हन निर्मल,दिलीप साहू,राकेश साहू,सचिव दीनबंधु यादव,ओंकार देवांगन,टेकराम साहू,महिष साहू,धर्मेंद्र साहू सहित पंचगण एवम् ग्रामवासी उपस्थित थे।