मर्रा मे “मोर दुवार-साय सरकार” प्रधानमंत्री आवास के लिए घर-घर संपर्क

मर्रा मे “मोर दुवार-साय सरकार” प्रधानमंत्री आवास के लिए घर-घर संपर्क अभियान, शासन के योजनाओं का लाभ दिलाने मर्रा पंचायत संकल्पित …  पाटन (संतोष देवांगन) : सबका साथ सबका विकास “मोर दुवार-साय सरकार” कार्यक्रम के तहत प्रधानमंत्री आवास योजनाओं मैं शामिल करने ग्राम पंचायत मर्रा मे ग्रामीण हितग्राहियों के घर-घर जाकर संपर्क कर रही है. जिसमें रोजगार सहायक सरपंच एवं कार्यकर्ता केंद्र एवं राज्य सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना को सफल बनाने एवं योजनाओं का लाभ दिलाने गॉव में घर घर जाकर संपर्क कर रहे है।

 ग्राम पंचायत मर्रा में प्रधानमंत्री आवास को लेकर जिन ग्रामीणों का कच्चा मकान है उनके घर जाकर सर्वे कर रही है इससे हितग्राहियों में खुशी का माहौल देखने को मिल रहा है। वही कल तक जो कच्चा मकान था वे आज भाजपा सरकार आने से हमारा घर पक्का मकान बन रहा है यह कहते हुए मर्रा के ग्रामीण भाजपा के साय सरकार को बहुत-बहुत धन्यवाद दे रही है। वही सरकार की इस योजना को सफल बनाने ग्राम पंचायत मर्रा के युवा सरपंच मुकेश(राजा)देवांगन, ग्राम रोजगार सहायक पूनम वर्मा, प्रभारी मुकुंद विश्वकर्मा, कार्यकर्ता कंप्यूटर ऑपरेटर भूपेश ठाकुर आदि मिलकर घर घर जाकर सर्वे का काम कर रहा है।

 फेसबुक से जुड़े 

आज दुर्ग जिला कांग्रेस का एक दिवसीय सांकेतिक चक्काजाम एवं धरना प्रदर्शन

30 जनवरी को एकदिवसीय सांकेतिक चक्काजाम एवं धरना प्रदर्शन, दुर्ग ग्रामीण जिले में 7 जगह होगा चक्काजाम दुर्ग : राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के बलिदान...

समर्पण निशुल्क कोचिंग क्लास आगेसरा के शिक्षक का CISF में चयन

* समर्पण निशुल्क कोचिंग क्लास आगेसरा के शिक्षक का CISF में चयन... दक्षिण पाटन (बेल्हारी) :  ग्राम पंचायत आगेसरा के सरपंच श्री रमाकांत साहू द्वारा...

ताज़ा खबरे

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: पाटन के गोठ (PKG NEWS) के न्यूज़ को कॉपी करना अपराध है