भिलाई: अखिल विश्व गायत्री परिवार, शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में युवा दिवस का आयोजन युवाओं को जागृत करने तथा राष्ट्र सेवा में संलग्न करने हेतु, सेक्टर 4 शिव मंदिर प्रांगण भिलाई में किया गया। इसमें दुर्ग ग्रामीण, दुर्ग शहरी एवं भिलाई के परिजन सम्मिलित हुए विशेष रूप से युवा मण्डल,प्रज्ञा मण्डल महिला मंडल, शहरी इकाई के समन्वयक,सदस्यगण,ब्लॉक प्रभारी बहिनों की भागीदारी रही।
स्वामी विवेकानंद जी तथा पंडित श्रीराम शर्मा जी के प्रेरणादायी जीवन पर प्रकाश डाला गया। आज की नई पीढ़ी के समक्ष कई गंभीर चुनौतियां हैं इसके समाधान हेतु विचार विमर्श किया गया। बाल संस्कार शाला के आचार्यगण भी सम्मिलित हुए, उन्होंने अपना अनुभव बताया। कैसे बच्चे छोटी उम्र में ही नशा व्यसन आदि बुरी संगत के कुचक्र में फंस रहे हैं। नयी पीढ़ी के उज्ज्वल भविष्य हेतु बाल संस्कार शाला, किशोर संस्कारशाला, कन्या कौशल शिविर, व्यक्तित्व निर्माण शिविर की आवश्यकता पर प्रकाश डाला गया। भारतीय संस्कृति, राष्ट्र के उत्थान के लिए दुर्ग जिले में समर्पित 100 युवाओं की टीम सुपर 100 युवा बनाने का संकल्प लिया गया, जो मां भगवती देवी शर्मा व अखंड ज्योति के जन्मशताब्दी विजन 2026 पर श्रद्धा सुमन के रूप में अर्पित किया जा सके।
युवा दिवस के अवसर पर राष्ट्र सेवा के लिए सुपर 100 युवाओं को तैयार करने का लिया संकल्प
विज्ञापन

