अम्लेश्वर 31 मार्च : जनपद पंचायत पाटन अंतर्गत आने वाले विभिन्न ग्रामों में 30 और 31 मार्च को फाग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। जंहा ग्राम खमहरिया, पहन्दा (अ),संकरा में आयोजित फाग प्रतियोगिता में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुई ज़िला पंचायत सदस्य हर्षा चंद्रकार विशेष अथिति के रूप में उत्तर मंडल अध्यक्ष, लोकमनी चंद्रकार, जनपद सदस्य घनश्याम कौशिक, पूर्व जनपद टिका राम साहू रहे।
कार्यक्रम में अतिथियों का शाल श्रीफल से सम्मान किया गया अतिथियों के द्वारा अपने उद्बोधन में कहा कि रंग उत्सव की त्यौहार को भाई चारे के साथ मनाना एवं ग्राम में एकता का भाव जागृत करता है। होली का महापर्व हम सब के जीवन में हर्ष और उमंग लेकर आता है।
इस अवसर पर मोहन सरपंच ,ओमकर कौशिक, गोपाल वर्मा, सुरेश सिंगौर, रुपेंद्र साहू,रवि सिंगौर, मनहरन सिंगौर, कमता सिंगौर, एवं ग्रामीण प्रमुख सियान एवम् युवा साथी सहित समस्त ग्रामवासी बड़ी संख्या में उपस्थिति रही।