रानीतराई 6 मई पाटन विधान सभा क्षेत्र अंतर्गत गुंडरदेही विधानसभा के लोकप्रिय विधायक कुंवर सिंह निषाद एवं तहसील अध्यक्ष निषाद समाज पाटन देव कुमार निषाद का 5 मई को पाटन विधानसभा क्षेत्र के ग्राम टोलाघाट,केसरा,रानीतराई,चुलगहन एवं शुक्लाडीह में जनसंपर्क।
दुर्ग लोकसभा कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र साहू जी के पक्ष में 7 मई को पंजा छाप में बटन दबाकर भारी मतों से विजयी बनाने की आमजन से अपील की गई।इस दौरान ग्राम वासियों को कांग्रेस पार्टी के पांच न्याय गारंटी के बारे में जानकारी दिया और सभी को कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की।
इसअवसर पर जनपद सदस्य सुरेश निषाद, चिंताराम निषाद, शोभा राम निषाद ,भुवनेश्वर निषाद, डॉक्टर ईश्वर निषाद, केजू राम निषाद, हरि निषाद, पुरुषोत्तम निषाद, नारायण निषाद, छविराम निषाद ,युवराज निषाद ,गणेश निषाद सहित अन्य लोग भारी संख्या में सामाजिक बंधु उपस्थित थे।