पाटन 19 मई : छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी समाज पाटन राज के अंतर्गत आने वाले ग्राम गुजरा निवासी जीतेश कुमार वर्मा ने अपने प्रथम पुत्री रत्न अनन्या वर्मा की प्राप्ति पर अपने पिता स्व तुलसी राम वर्मा की स्मृति में समाजिक जरूरत मंद गरीब परिवार की लड़कियों की शादी प़ढाई में सहयोग के लिए 10000 रुपए का चेक राज प्रधान युगल किशोर आडिल को सौपा जीतेश वर्मा जनपद पंचायत पाटन में बाबू है पूर्व में जीतेश कुमार वर्मा मनवा कुर्मी समाज में कार्यकारिणी सदस्य रहते हुए कई जरूरत मंद लडकियो की शादी कई शोक से पीड़ित परिवार और जरूरत मंद बच्चो की पढ़ाई में सहयोग प्रदान करते आया है विगत दिनों पाटन राज प्रधान युगल किशोर आडिल ने अपने स्वजातियों के साथ प्रतिभाशाली छात्र छात्राओं से मिलकर बधाई दिया साथ ही उनके आगे की प़ढाई पर उनसे चर्चा किया था। कई परिवार ऐसे है जिनके आर्थिक हालात अच्छे नही है बच्चे काफी प्रतिभाशाली है और आर्थिक हालात अगर उनके प्रतिभा को आगे आने में बाधा बनता है तो ये उचित नही है ऐसे समय में मनवा कुर्मी समाज पाटन राज का हर स्वजातीय उनके साथ खड़ा है हमारा समाज काफी जागरूक है हम शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में व्यापक काम करेगे ताकि हमारा आने वाला पीढ़ी स्वस्थ्य रहे और शिक्षित होकर समाज परिवार और देश का नाम रोशन करे । जरूरत मंद बच्चो के लिए आर्थिक सहयोग प्रदान करने पर स्वजातीय बंधुओ ने जीतेश कुमार वर्मा का पुष्प माला पहनाकर स्वागत किया।
स्वागत करने वालो में राज प्रधान युगल किशोर आडिल, राकेश आडिल ,विपिन बंछोर, अभिषेक वर्मा ,निक्कू, जवाहर नायक, केदार कश्यप, दानेश्वर वर्मा ,सुनील वर्मा, संतोष वर्मा, रिंकू वर्मा, काजल वर्मा, मनोज वर्मा ,दुष्यंत वर्मा, बाबा वर्मा, आशीष बंछोर, रामचंद्र वर्मा ,आलोक वर्मा ,नेतराम वर्मा ,यशवंत वर्मा ,लूकेश वर्मा ,पल्लवी वर्मा शामिल थे।