* सांकरा में पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ, सरपंच रवि सिंगौर ने पिलाई बच्चों को दवा…
* राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान: सरपंच ने बच्चों को दवा पिलाकर किया उद्घाटन…
सांकरा : उप स्वास्थ्य केंद्र सांकरा में राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ उत्साहपूर्वक किया गया। इस अवसर पर ग्राम पंचायत सांकरा के युवा सरपंच रवि सिंगौर ने स्वयं आगे बढ़कर शून्य से पांच वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाकर अभियान की औपचारिक शुरुआत की।
कार्यक्रम के दौरान सरपंच रवि सिंगौर ने उपस्थित अभिभावकों से अपील करते हुए कहा कि “दो बूंद जिंदगी की” हर बच्चे के स्वस्थ भविष्य के लिए अत्यंत आवश्यक हैं। उन्होंने कहा कि पोलियो जैसी गंभीर बीमारी से बच्चों को बचाने के लिए सभी माता-पिता को जागरूक होकर अपने बच्चों को समय पर पोलियो ड्रॉप्स अवश्य पिलानी चाहिए।
इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग का स्टाफ, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं ग्रामीणजन मौजूद रहे। स्वास्थ्य कर्मियों ने अभियान के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि पोलियो उन्मूलन के लिए सरकार द्वारा चलाया जा रहा यह अभियान बच्चों को आजीवन विकलांगता से बचाने में सहायक है। उक्त कार्यक्रम शांतिपूर्ण और सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।



