पाटन 05 मार्च। जनपद पंचायत पाटन के नव निर्वाचित जनपद सदस्य, युवा भाजपा नेता समाजसेवी इंजीनियर प्रणव शर्मा बुधवार को नव निर्मित पेट्रोल पंप के डी एस फ्यूल्स ढौर के शुभारंभ कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए। संचालक मंडल के श्री केडी शर्मा द्वारा जनपद सदस्य प्रणव शर्मा का स्वागत अभिनंदन किया गया। इसके पश्चात प्रणव शर्मा ने अपने उद्बोधन में संचालक मंडल एवं समस्त ग्राम वासियों को क्षेत्र में प्रथम नए पेट्रोल पंप शुरुआत होने से प्राप्त होने वाले सुविधाओं के संबंध में बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत ढौर की वर्तमान सरपंच सभी पंच, राजकुमार मिश्रा, केडी शर्मा, अंकेश शर्मा, हर प्रसाद आडिल, रवि साहू, प्रशांत शर्मा, विमल किशोर साहू एवं प्रशांत निषाद उपस्थित रहे।