जिला पंचायत सदस्यों का प्रथम सम्मिलन,अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं सदस्यों को सीईओ ने दिलाई शपथ

दुर्ग, 12 मार्च / जिला पंचायत के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं समस्त सदस्य नवनिर्वाचित होने बाद जिला पंचायत में प्रथम सम्मिलन आयोजन किया गया। मुख्य कार्यपालन अधिकारी बजरंग दुबे एवं उपसंचालक श्रीमती काव्या जैन ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं सदस्यों का स्वागत किया।

दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर की मौजूदगी में मुख्य कार्यपालन अधिकारी बजरंग दुबे ने नव निर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सरस्वती बंजारे, उपाध्यक्ष श्री पवन शर्मा को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इसके बाद जिला पंचायत के सदस्य जिसमें दानेश्वर दालू साहू, श्रीमती उषा सोनवानी, जितेन्द्र यादव, सुश्री प्रिया साहू, श्रीमती आशा विक्की मिश्रा, श्रीमती श्रद्धा साहू, देवेन्द्र चंद्रवंशी, श्रीमती नीलम राजेश चंद्राकर, श्रीमती नोमिन ठाकुर, श्रीमती कल्पना नारद साहू ने शपथ ली। उल्लेखनीय है कि जिला पंचायत बहुमुखी, बहुआयामी, शासकीय कार्यालय है, जहां ग्रामीण क्षेत्रों में शासन की योजनाओं का क्रियान्वयन जमीनी स्तर पर किया जाता है। केन्द्र तथा राज्य शासन की विभिन्न गतिविधियों एवं योजनाओं का संचालन किया जाता है।

 फेसबुक से जुड़े 

जिला पंचायत के अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना, मनरेगा, स्वच्छ भारत मिशन, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, अन्य पिछड़ा वर्ग प्राधिकरण, समग्र विकास योजना, जिला पंचायत विकास निधि सहित विभिन्न आयामों में कार्य किया जाता है। शपथ पश्चात् जिला पंचायत के प्रतिनिधियों को कार्यप्रणाली से अवगत कराया गया। इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधिगण, अधिकारी-कर्मचारी एवं आम नागरिक उपस्थित थे।

विज्ञापन 

कृषि विज्ञान केन्द्र पाहंदा में एक दिवसीय प्रशिक्षण 19 मार्च को  निःशुल्क प्रशिक्षण के लिए इच्छुक किसान मोबाईल नंबर से करें संपर्क

अम्लेश्वर, 17 मार्च / कृषि विज्ञान केन्द्र, पाहंदा (अ) दुर्ग में औषधीय, सुगंधीत एवं मसाला फसलों धनिया, हल्दी पर 18 मार्च 2025 को होने...

कुलपति प्रोफेसर रवि आर सक्सेना ने उद्यानिकी महाविद्यालय सांकरा मे परीक्षा के दौरान औचक निरीक्षण किया

अम्लेश्वर 17 मार्च:  महात्मा गांधी उद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय दुर्ग के कुलपति प्रो. रवि आर सक्सेना ने उद्यानिकी महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र सांकरा में...
रिपोर्टर - करन साहू (पाटन के गोठ)
रिपोर्टर - करन साहू (पाटन के गोठ)
करन साहू रिपोर्टर - पाटन "के गोठ (PKG NEWS) Powerd By "Chhattisgarh 24 News" Group Of multimedia Pvt. Ltd.
पाटन क्षेत्र की खबरे

ताज़ा खबरे

error: पाटन के गोठ (PKG NEWS) के न्यूज़ को कॉपी करना अपराध है