अम्लेश्वर 03 फरवरी : जनपद पंचायत पाटन अंतर्गत जनपद क्षेत्र क्रमांक 06 से श्रीमती रेखा अंबेडकर जोशी चुनाव लड़ रही है। और नामांकन दाखिल करने के बाद लगातार क्षेत्र में जनसंपर्क जारी है। आपको बता दे जनपद क्षेत्र क्रमांक 06 के अंतर्गत झीट, उफरा, मोतीपुर, कापसी आते हैं जहा श्रीमती अंबेडकर जोशी का सघन जनसंपर्क का चल रहा है। लोगों का जन समर्थन भी मिल रही है।