विकासखंड स्तरीय प्रतियोगिता परीक्षा कार्यशाला सम्पन्न

पाटन : विकासखंड स्तरीय राष्ट्रीय साधन सह प्रावीण्य छात्रवृत्ति परीक्षा की एक दिवसीय कार्यशाला सेजस हिंदी माध्यम विद्यालय पाटन में आयोजित किया गयाl जिसमें पूर्व माध्यमिक विद्यालय के 107 नोडल शिक्षकों ने भाग लिया l इस छात्रवृत्ति परीक्षा में उत्तीर्ण करने वाले छात्रों को कक्षा 9वीं से 12वीं तक प्रतिवर्ष ₹12000 की छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है l इस वर्ष यह परीक्षा 16/02/2024 को आयोजित होनी हैl जिसमें शासकीय या अनुदान प्राप्त विद्यालय में कक्षा 8वीं के पात्र विद्यार्थी इसमें सम्मिलित हो सकते हैं l

 इंस्टाग्राम से जुड़े 

विकासखंड शिक्षा अधिकारी प्रदीप महिलांगे ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि एनएमएमएसई परीक्षा में अधिक से अधिक बच्चों का आवेदन भराया जाना है शिक्षकों के द्वारा नियमित रूप से प्रतियोगिता परीक्षाओं की कक्षाएं संचालित की जानी चाहिए l पूर्ववर्ती 3 वर्षों में विकासखंड पाटन से प्रतिवर्ष 100 से अधिक बच्चों का चयन हो रहा है इस वर्ष इस लक्ष्य को दोगुना करके 200 से अधिक बच्चों को सफल करने का प्रयास किया जाना है शिक्षकों को शासकीय सेवा की अवधारणा से ऊपर उठकर नियमित स्वाध्याय एवं प्रतियोगिता परीक्षाओं के अध्ययन पर जोर दिया गया l
विशेष रूप से आमंत्रित जिला नोडल व शिक्षक शिक्षक पवन सिंह कार्यशाला में परीक्षा के कट ऑफ मार्क्स पर चर्चा की गई l मैट तथा सैट पेपर को सिलेबस के अनुसार बच्चों को किस प्रकार अध्यापन किया जा सकता है बहुत ही अच्छी तरीके से समझाया l इनके द्वारा तर्कशक्ति, गणित, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान इत्यादि के प्रश्नों को सरल तरीके अध्यापन कराने तथा बैकलेस डे में बच्चों को गतिविधि आधारित सामान्य ज्ञान की जानकारी देने की बात कही l शिक्षकों एवं बच्चों को मोबाइल एवं इंटरनेट का उपयोग व्हाट्सएप एवं रील के अलावा नया खोज व ज्ञान में वृद्धि के लिए किया जाना चाहिए l
विकासखंड प्रतियोगिता परीक्षा प्रभारी कमल देवांगन ने आवश्यक दस्तावेजों के साथ आवेदन पत्र भरने तथा निर्धारित समय अवधि तक केंद्र में जमा करने अपील की तथा उक्त परीक्षा के साथ नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा, सैनिक विद्यालय परीक्षा, प्रयास विद्यालय परीक्षा, जवाहर उत्कर्ष चयन परीक्षा, श्रेष्ठा एवं अन्य प्रतियोगिता परीक्षा की विद्यालय स्तर पर बच्चों को तैयारी पर जोर दिया गया है l उक्त बैठक में संकुल संकुल समन्वयक, प्रधान पाठक एवं नोडल शिक्षक उपस्थित रहे l

विज्ञापन 

श्रीमती कल्पना नारद साहू हो सकते है क्षेत्र क्रमांक 12 के जिला पंचायत सदस्य के दावेदार

रानीतराई 09 जनवरी : पाटन विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 12 से प्रबल दावेदार के रूप में श्रीमती कल्पना नारद साहू का...

खिलेश्वर चक्रधारी भी है,अमलेश्वर पालिका अध्यक्ष के रेस में,पार्टी टिकट देगी तो लड़ेंगे चुनाव

अम्लेश्वर 09 जनवरी : नगर पालिका परिषद अमलेश्वर के युवा नेता पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के कट्टर समर्थक सहज सरल और कर्मठ जुझारू नेता...
KARAN SAHU (पाटन के गोठ)
KARAN SAHU (पाटन के गोठ)
करन साहू रिपोर्टर - पाटन "के गोठ (PKG NEWS) Powerd By "Chhattisgarh 24 News" Group Of multimedia Pvt. Ltd.
पाटन क्षेत्र की खबरे

ताज़ा खबरे

error: पाटन के गोठ (PKG NEWS) के न्यूज़ को कॉपी करना अपराध है