अम्लेश्वर 11 अप्रैल : दुर्ग जिला अंतर्गत पाटन ब्लॉक में आने वाले गांव खम्हारिहा और पाहंदा (अ) के सड़क के दोनो किनारे है जानलेवा मुरूम खदान जो दुर्घटना की दे रहा है निमंत्रण।आपको बता दे कुम्हारी से मोतीपुर पाटन पहुंच मार्ग जो बहुत ज्यादा व्यस्त रोड है जंहा पाहंदा और खम्हारिहा के बीच में मुरूम खदान है जंहा रोड के दोनो तरफ खाई है जो दुर्घटना को निमंत्रण दे रहा है, जिस पर प्रशासन की नजर नहीं पढ़ रहा है। उक्त खदान से लाखो करोड़ों रुपए के मुरूम खनन किया गया है लेकिन रोड सेफ्टी के नाम पर कुछ भी नहीं है।
वही इस क्षेत्र में आज भी मुरूम माफिया सक्रिय हैं। जो रात भर कापसी, मोतीपुर ,झीट, खम्हारिहा से मुरूम खनन कर महंगे दामों में लोगो को बेचते है और राजधानी से लगे होने के कारण मुरूम की सफलाईं इसी क्षेत्र से रायपुर में भी होती है। वही रोड किनारे मुरूम की खाई कापसी मोतीपुर मे भी है जंहा रात में होती है अवैध रूप से मुरूम खनन जिस पर खनिज विभाग मौन साधे हुए हैं। और मुरूम माफिया रोड किनारे लगे समतल भूमि को जानलेवा खदान बनाने में लगे हुए हैं जिस पर प्रशासन मौन साधे हुए है।