अमलेश्वर 22 मार्च: जनपद पंचायत पाटन अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत पाहंदा (अ) में चल रहे अवैध मुरूम खनन पर ग्रामीणों में है नाराजगी सरपंच सहित ग्रामीणों ने मौके पर जा कर पकड़ा ठेकेदार को। आपको बता कि पाहंदा (अ) से अमलेश्वर मार्ग का सड़क चौड़ीकरण कार्य किया जा रहा है।जहां रोड निर्माण कार्य चल रहा है जहां अवैध रूप से मुरूम खनन करने की जानकारी मिल रही है। जिसे ग्रामीणों ने रात में पहुंचकर बंद कराया गया।
वहीं सरपंच के द्वारा अनुविभागीय अधिकारी पाटन को भी जानकारी दी गई तो एसडीएम पाटन तुरंत संज्ञान में लेकर थाना अमलेश्वर को निर्देशित कर मौके पर भेजा गया वही अमलेश्वर टी आई भी तत्परता दिखाते हुए अपने स्टाफ सहित मौके पर पहुंचे और स्थिति की जानकारी ली। मौके पर जानकारी लेने पर यह बात सामने आई मुरूम खनन किया गया है। बिना अनुमति के जिस पर जांच किया जा सकता है वही जानकारी मिला है कि खनिज विभाग के टीम भी आकर मौके की जांच करेगी। और रात में अवैध रूप से मुरूम खनन करने वाले के ऊपर उचित कार्यवाही करेंगे।
मौके पर सरपंच मोहन साहू, उपसरपंच सुरेन्द्र साहू,पवन यदु,राजेश वर्मा,राकेश साहू,महेंद्र पटेल,राजू साहू,फणीश साहू,कमलेश साहू, सुरेंद्र साहू,राजकुमार बघेल, अश्वनी साहू सहित अन्य ग्रामीण जन उपस्थित रहे।