कुम्हारी : दूर्ग जिला अंतर्गत नगर पालिका परिषद कुम्हारी परसदा वार्ड 16 में अभी कुछ देर पहले एक ट्रेलर CG 10, BP, 0512 नंबर गाड़ी पीपल के वृक्ष से टकरा गया है डाला में फस गया। जिससे वृक्ष सहित गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हो गया है।वही बिजली विभाग को भी बड़ी छती हुई है उसका भी लाइन वगैरा बंद हो गया है और तार टूट कर बिखर गया है। अभी आवागमन इस रोड पर पूरी तरह से बाधित हो गई है। मौके पर 112 भी निरीक्षण करने पहुंचे हुए थे।
आपको बता दे कि उक्त मार्ग कुम्हारी से परसदा, पाहंदा (अ),मोतीपुर झीट होते हुए पाटन पहुंचता है जो अभी बाधित है। बहुत व्यस्त रोड होने के कारण आवागमन का दबाव दिन बर रहता है।