पाटन ।जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य समिति दुर्ग के आह्वान पर पोलियो दिवस 3 मार्च को पोलियो की दो बूंद की खुराक पिलाई जा रही है। 0-5वर्ष के बच्चों को दो बूंद हर बार पोलियो पर जीत रहे बरकरार के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इसी कर्म में सब्जी बाड़ी, ईंटभट्ठा, आदि क्षेत्रों में आज भ्रमण कर जन्म से लेकर 5 वर्ष आयु के बच्चों पोलियो वैक्सीन की खुराक दी जा रही है।
ब्लॉक चिकित्सालय अधिकारी आशीष शर्मा ने पाटन के गोठ रिपोर्टर करन साहू से जानकारी शेयर करते हुए कहा कि ब्लॉक में 232 दलों के माध्यम से आज बूथ एवं मोबाइल टीम लगभग 33615 बच्चों को पोलियो वैक्सीन की खुराक देने व्यवस्था की गई है।