मेरा बुथ सबसे मजबुत अभियान के तहत आज ग्राम महुदा मे हुआ कांग्रेस का बैठक संपन्न ।
अम्लेश्वर: ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पाटन के नेतृत्व मे बुथ चलो अभियान के तहत आज ग्राम महुदा मे हुआ बैठक सम्पन्न जिसमे विभिन्न पदाधिकारी गण गांव के बुथ तक दस्तक देकर सरकार के महत्वाकांक्षी योजनाओ का बारीकी से जानकारी ले रहे है जिसमे ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पाटन के प्रवक्ता सुश्री संतोषी तिवारी जी बुथ प्रभारीयो के साथ आज ग्राम महुदा पहुचा जिसमे बुथ के लोगो से मुलाकात कर सरकार की योजनाओं का जानकारी दिया व बताया गया की भुपेश सरकार की महत्वपूर्ण योजना नरवा गरवा अउ घुरवा बारी जिसके तहत आज किसान के साथ साथ विभिन्न मजदुर वर्ग के लोगो को रोजगार उपलब्ध हो रहे भुपेश सरकार छत्तीसगढ़िया सरकार है जो हमेशा किसान हित व मजदूर हित मे ही फैसला लेते है।
गौठानो के माध्यम से आज महिलाओं को स्वालम्बन की दिशा पर आगे बड रहे है समुहो के माध्यम से आज अनेकों महिलाओं को रोजगार उपलब्ध हो रहे वही किसानों के साथ साथ मुख्या जी भुमिहिन लोगो का भी विशेष ध्यान रखे जिसे प्रत्येक वर्ष राजीव गांधी भुमिहिन न्याय योजना के तहत सात हजार रू की सहयोग राशि हमारे मुख्या जी दे रहे है।
बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता सुश्री संतोषी तिवारी, ग्राम पंचायत सरपंच मनोज साहू, बुथ प्रभारी राजेश्वर सिंहा , सेक्टर प्रभारी युगलकिशोर साहू ,मिडिया प्रभारी परस राम साहू, बुथ अध्यक्ष रामबिशाल साहू, रमन साहू, राधे साहू ,लखन कौशले, घनश्याम नारंग, हेमलाल साहू ,कमल धीवर ,पवन साहू ,राजेंद्र धीवर, मनोज नारंग ,रमेशर साहू, भोजराम पटेल ,तुका साहू, रेवा साहू, ललित साहू ,प्रीतम साहू, जितेंद्र धिवर, अजय धिवर, जीवन यादव ,नंदकुमार धिवर ,भगत ठाकुर, लक्मन साहू आदि लोगो की उपस्थिति रही।