महुदा हुआ कांग्रेस का मेरा बुथ सबसे मजबूत अभियान के तहत बैठक

मेरा बुथ सबसे मजबुत अभियान के तहत आज ग्राम महुदा मे हुआ कांग्रेस का बैठक संपन्न ।

 इंस्टाग्राम से जुड़े 

अम्लेश्वर: ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पाटन के नेतृत्व मे बुथ चलो अभियान के तहत आज ग्राम महुदा मे हुआ बैठक सम्पन्न जिसमे विभिन्न पदाधिकारी गण गांव के बुथ तक दस्तक देकर सरकार के महत्वाकांक्षी योजनाओ का बारीकी से जानकारी ले रहे है जिसमे ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पाटन के प्रवक्ता सुश्री संतोषी तिवारी जी बुथ प्रभारीयो के साथ आज ग्राम महुदा पहुचा जिसमे बुथ के लोगो से मुलाकात कर सरकार की योजनाओं का जानकारी दिया व बताया गया की भुपेश सरकार की महत्वपूर्ण योजना नरवा गरवा अउ घुरवा बारी जिसके तहत आज किसान के साथ साथ विभिन्न मजदुर वर्ग के लोगो को रोजगार उपलब्ध हो रहे भुपेश सरकार छत्तीसगढ़िया सरकार है जो हमेशा किसान हित व मजदूर हित मे ही फैसला लेते है।

 फेसबुक से जुड़े 

गौठानो के माध्यम से आज महिलाओं को स्वालम्बन की दिशा पर आगे बड रहे है समुहो के माध्यम से आज अनेकों महिलाओं को रोजगार उपलब्ध हो रहे वही किसानों के साथ साथ मुख्या जी भुमिहिन लोगो का भी विशेष ध्यान रखे जिसे प्रत्येक वर्ष राजीव गांधी भुमिहिन न्याय योजना के तहत सात‌ हजार रू की सहयोग राशि हमारे मुख्या जी दे रहे है।

बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता सुश्री संतोषी तिवारी, ग्राम पंचायत सरपंच मनोज साहू, बुथ प्रभारी राजेश्वर सिंहा , सेक्टर प्रभारी युगलकिशोर साहू ,मिडिया प्रभारी परस राम साहू, बुथ अध्यक्ष रामबिशाल साहू, रमन साहू, राधे साहू ,लखन कौशले, घनश्याम नारंग, हेमलाल साहू ,कमल धीवर ,पवन साहू ,राजेंद्र धीवर, मनोज नारंग ,रमेशर साहू, भोजराम पटेल ,तुका साहू, रेवा साहू, ललित साहू ,प्रीतम साहू, जितेंद्र धिवर, अजय धिवर, जीवन यादव ,नंदकुमार धिवर ,भगत ठाकुर, लक्मन साहू आदि लोगो की उपस्थिति रही।

विज्ञापन 

नगरीय निकाय निर्वाचन निकायवार किया गया ई.व्ही.एम. रेण्डमाईजेशन

दुर्ग, 5 फरवरी / नगरीय निकाय निर्वाचन 2025 अंतर्गत आज कार्यालय कलेक्टर सभा कक्ष में नगर निगम दुर्ग/रिसाली/भिलाई/भिलाई चरौदा/नगर पालिका परिषद कुम्हारी/अहिवारा/अम्लेश्वर तथा नगर...

अमलेश्वर पालिका चुनाव प्रचार में उतरे शिवसेना प्रदेश प्रमुख – धनन्जय परिहार

अम्लेश्वर 05 फरवरी : नगर पालिका अमलेश्वर चुनाव में अध्यक्ष पद हेतु हिमांशु शर्मा के समर्थन में प्रदेश प्रमुख परिहार ने ली अमलेश्वर के...
KARAN SAHU (पाटन के गोठ)
KARAN SAHU (पाटन के गोठ)
करन साहू रिपोर्टर - पाटन "के गोठ (PKG NEWS) Powerd By "Chhattisgarh 24 News" Group Of multimedia Pvt. Ltd.
पाटन क्षेत्र की खबरे

ताज़ा खबरे

error: पाटन के गोठ (PKG NEWS) के न्यूज़ को कॉपी करना अपराध है