* प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में राष्ट्र ने असंभव को संभव होते देखा है-लोकमनी चंद्राकर…
* प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर भाजपा अमलेश्वर मंडल ने चलाया स्वच्छता अभियान…
लोहरसी(अमलेश्वर मंडल); राष्ट्रीय एव प्रदेश भाजपा के निर्देशानुसार सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन 17 सितम्बर को अमलेश्वर मंडल के ग्राम लोहरसी में सुबह 8:00 बजे भगवान भोलेनाथ के मंदिर प्रांगण में स्वच्छता अभियान चलाकर मनाया गया।
इस अभियान के तहत मंदिर प्रांगण एव सामने की खाली जगह में उपजे कांदी कचरे, छोटे छोटे झाड़ियों को काटकर सफाई किया गया, गांव के दशहरा मैदान में बिखरे डिस्पोजल, गुटखे के पाउच, झिल्ली, आदि को इकठ्ठा कर डस्टबीन में डाला गया।
इस अवसर पर उपस्थित सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के मंडल प्रभारी लोकमनी चंद्राकर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने प्रधानमंत्री बनते ही स्वच्छ भारत अभियान के तहत योजना लाकर पूरे देश मे स्वच्छता के लिए अभियान चलाया, जिससे आज हर जनता के मन मे स्वच्छता के प्रति जागरूकता आयी है।
अपने जीवन का पल-पल और शरीर का कण-कण मां भारती के लिए समर्पित करने वाले देश के यशस्वी प्रधानमंत्री के निर्णायक नेतृत्व ने देशवासियों के मन में विश्वास का सृजन किया है। बीते 11 वर्षों में भारत ने जो उपलब्धियाँ अर्जित की हैं, वे केवल आँकड़े नहीं बल्कि करोड़ों भारतीयों के सपनों की पूर्ति का साकार प्रमाण है।
आपके नेतृत्व में राष्ट्र ने असंभव को संभव होते देखा है। मंडल अध्यक्ष कमलेश चंद्राकर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सत्ता को केवल नीतियों और कागज़ों तक सीमित नहीं रखा, बल्कि उसे सीधे लोगों तक पहुँचाया है। गाँव की पगडंडियों से लेकर वैश्विक मंचों तक, आज भारत का नाम गर्व और उत्साह के साथ लिया जा रहा है।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से श्रीमती हर्षा चंद्राकर पूर्व जनपद अध्यक्ष, कैलाश यादव, धर्मेंद्र कौशिक मंडल महामंत्री द्वय, श्रीमती संतोषी ठाकुर जनपद सदस्य, श्रीमती दुर्गेश्वरी वर्मा, फ़ेरहाराम धीवर, राकेश साहू सरपंच, रूपेंद्र राजु साहु सरपंच, अरविंद पाल, श्याम सुंदर वर्मा, कुमार साहु, शिवकुमार साहु, सोनू दुर्गेश साहू, हरि साहु, गणेश राम चंद्राकर, महेश कुमार चंद्राकर, अखिल चंद्राकर बूथ अध्यक्ष, टेमन चंद्राकर, बंटी चंद्राकर, कोमल चंद्राकर, भारत यदु, श्रीमती, चुन्नी चंद्राकर, रोहिणी चंद्राकर, तिजबति यादव, उमा ठाकुर, शेष राजपूत, भूमि चंद्राकर, विशाखा राजपूत, ललिता राजपूत, गायत्री यादव, जमुना यदु, सहित ग्रामीणजन उपस्थित रहे।