“बूथ चलो अभियान” में कार्यकर्ताओं को रिचार्ज करने पाटन पहुंचे उप मुख्यमंत्री

विज्ञापन

केसरा में आयोजित “बूथ चलो अभियान” में कार्यकर्ताओं को रिचार्ज करने पहुंचे उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव, कहा: मुख्यमंत्री के क्षेत्र में नहीं बल्कि आने वाले मुख्यमंत्री के क्षेत्र में आया हूं…

 

पाटन । बूथ चलो अभियान के तहत आज वीवीआईपी जिला दुर्ग के दौरे पर रहे उपमुख्यमंत्री टी एस सिहदेव ने केसरा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच पहुंचे जहां पर उनका स्थानीय कार्यकर्ताओं ने जमकर स्वागत किया। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने शासन की नीतियों से कार्यकर्ताओं को अवगत कराया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस एक वृहद परिवार है। कांग्रेस के सभी कार्यकर्ता कांग्रेस की रीति नीति से अब परिचित है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील किया को विपक्ष की नीतियां, कुनितियों पर भी नजर रखे।
आज भूपेश बघेल के तरफ से उनके साथी, संदेश वाहक, प्रतिनिधि के रूप में यहां उपस्थित हुआ हूं और जो जवाबदारी मुझे मिला है उसे निभाने आया हूँ। उन्होंने कहा की हम अभी मुख्यमंत्री के क्षेत्र में नहीं आए है बल्कि  आने वाले मुख्यमंत्री के क्षेत्र में आए है। इस बार चुनाव में सिर्फ जीत का उद्देश्य नहीं है बल्कि पिछली बार से अधिक बहुमत से इस बार विजयी होना है। जिस प्रकार दिल मांगे मोर वाली स्थिति आज है तो सबको यह लगता है कि पिछले से और ज्यादा। आपने एक विधायक चुना जो मुख्यमंत्री बने, आप सभी को विधायक के साथ मुख्यमंत्री के रूप में फिर से चुनकर भेजना है। कार्यकर्ता ही हमे खड़े होकर बोलने कि स्थिति में लाते है। उन्होंने पाटन में संगठन की सराहना की।

 फेसबुक से जुड़े 

इस अवसर पर मुख्यमंत्री के सुपुत्र चैतन्य बघेल, ओएसडी आशीष वर्मा, भिलाई महापौर निर्मल कोसरे, जिला पंचायत उपाध्यक्ष अशोक साहू, कृषि उपज मण्डी अध्यक्ष अश्वनी साहू,अपेक्स बैंक डायरेक्टर राकेश ठाकुर, राजेश ठाकुर अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस,दिनेश साहू सभापति जप,रमन टिकरिहा सभापति जप,रूपेंद्र शुक्ला महामंत्री जिला कांग्रेस,कोषाध्यक्ष कमलेश नेताम,देव निषाद,भेष आठे जोनप्रभारी,सोहन जोशी,ईश्वर निषाद अध्यक्ष अ पि वर्ग,कमलेश वर्मा,भेदप्रकाश वर्मा, तेज सिन्हा, डा के के साहू,रिखी नारंग,यादव सेन,किशोर चंद्राकर,कपूर साहू,मनीष पटेल सरपंच,शिवकुमार साहू,योगेश्वर वर्मा,मनीष वर्मा,युगलकिशोर आडील, रितु पाल,हरिनाथ सिन्हा,मनहरण सिन्हा,दयालु सिन्हा सहित समस्त सेक्टर प्रभारी,बूथ अध्यक्ष एवं कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।

रिपोर्टर - करन साहू (पाटन के गोठ)
रिपोर्टर - करन साहू (पाटन के गोठ)
करन साहू रिपोर्टर - पाटन "के गोठ (PKG NEWS) Powerd By "Chhattisgarh 24 News" Group Of multimedia Pvt. Ltd.

बिरेझर उपार्जन केन्द्र का मंत्री गजेंद्र यादव ने किया निरीक्षण,

* मंत्री श्री यादव ने किया बिरेझर उपार्जन केन्द्र का निरीक्षण... * 78,707.80 मे. टन धान की खरीदी, किसानों से रू-ब-रू चर्चा कर व्यवस्था की...

राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय विशेष शिविर ग्राम मटंग में शुरू

* एनएसएस विशेष शिविर विद्यार्थियों की प्रतिभा निखारने का अवसर : प्राचार्य डॉ. नंदा गुरवारा... * 74 स्वयंसेवकों की सहभागिता के साथ पाटन कॉलेज का...

ताज़ा खबरे

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: पाटन के गोठ (PKG NEWS) के न्यूज़ को कॉपी करना अपराध है