अम्लेश्वर 07 फरवरी : जनपद पंचायत पाटन अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत झीट में सरपंच पद के प्रत्याशी रूपेंद्र (राजू) साहू को मिल रहा है भारी जन समर्थन। मिली जानकारी के अनुसार समर्थक नेता नहीं बेटा चुनेंगे के नारा को लेकर के गांव वालों से मांग रहे वोट। युवाओं का मिल रहा है श्री साहू को भारी समर्थन चौक चौराहा में चर्चा कर कह रहे हैं राजू साहू बहुत ही सरल और सहज व्यक्ति है युवा चेहरा का दौर है।
श्री साहू ने मीडिया को जानकारी शेयर करते हुए कहा कि जन भावनाओं के अनुरूप मुझे सरपंच प्रत्याशी बनाया गया है बोरिंग छाप में जनता मुहर लगाती है तो निश्चित ही पूर्ण बहुमत से सरपंच बनूंगा और केंद्र और राज्य सरकार के योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का काम करूंगा। लोगों का मुझे भारी समर्थन मिल रहा है इसलिए जीत निश्चित है।