सेजेस जंजगीरी से 10 विद्यार्थी राष्ट्रीय सहसाधन छात्रवृत्ति परीक्षा में चयनित

कुम्हारी 7 अप्रैल। राष्ट्रीय सह साधन प्रावीण्य छात्रवृत्ति सूची परीक्षा 2023- 24 के नतीजे राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद रायपुर छत्तीसगढ़ द्वारा जारी किये गये , जिसमें स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय जंजगिरी की कक्षा आठवीं से कुल 10 बच्चों का चयन हुआ है l इस वर्ष अंग्रेजी माध्यम की शालाओं में 10 बच्चों के साथ सेजस जंजगिरी का चौथा स्थान रहा है lजिसके तहत उन्हें कक्षा 9 वीं से 12 वीं तक हर सत्र के अंत में 12,000 रु मिलेंगे l अर्थात 4 साल में हर विद्यार्थी कुल 48,000 रु की छात्रवृत्ति पाएगा l ज्ञातव्य है पिछले साल इसी छात्रवृत्ति परीक्षा में कुल 15 बच्चों का चयन हुआ था जिन्हें छात्रवृत्ति मिलनी शुरू भी हो गई है l इस बार विद्यालय के चार विद्यार्थियो को 180 में से 100 से भी ऊपर के अंक मिले हैं l जिसमें आलोक भारद्वाज 105,रुचि साहू 109 ,वंदिता साहू 106 एवं रितिका चतुर्वेदी 107 शामिल है l इनके अतिरिक्त प्रियांशु साहू 95 हिमांशु साहू 93 ,नितिन साहू 90, गौरव डागा 85 , याशिका वर्मा 88 एवं मुस्कान साहू 87 का भी इस छात्रवृत्ति परीक्षा में चयन हुआ है l इस उपलब्धि से सेजस जजगीरी के शिक्षको, स्टाफ मेंबर्स, विद्यार्थीयो और पालकों में अपार हर्ष व्याप्त है l

 इंस्टाग्राम से जुड़े 

विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती मिनी गोपीनाथन ने प्रेस से बातचीत के दौरान कहा कि इस परीक्षा की तैयारी NMMSE प्रभारी अंजना सिंह के द्वारा कराई गई जो की शाला में गणित की शिक्षिका है l इस परीक्षा में 90/90 अंक के दो प्रश्न पत्र होते हैं l पहला प्रश्न पत्र मानसिक योग्यता 90 अंक का तथा दूसरा प्रश्न पत्र सामान्य ज्ञान एवं विषय आधारित 90अंक का होता है l परीक्षा की तैयारी के लिए कार्यशाला भी आयोजित की गई थी जिसके मार्गदर्शक NMMSE के दुर्ग जिले के नोडल प्रभारी शिक्षक श्री पवन सिंह थे l इस परीक्षा में धमधा ब्लाक के बीईओ श्री कैलाश साहू सर जी का भी विशेष योगदान रहा है क्योंकि वह बहुत ही सक्रिय रूप से समय समय पर शिक्षकों का पथ प्रदर्शन करते रहे हैं l शिक्षिका,चयनित विद्यार्थी एवं उनके पालकों को शाला के समस्त शिक्षकों एवं जंजगीरी के ग्रामवासियों ने विशेष रूप से बधाई प्रेषित की है l

 फेसबुक से जुड़े 

इस उपलब्धि के लिए शाला परिवार को जिला दुर्ग के डीईओ श्री अरविंद मिश्रा , धमधा के नवनियुक्त बीईओ श्री कैलाश साहू, डीएमसी श्री सुरेंद्र पांडे , एपीसी श्री विवेक शर्मा , बीआरसी श्री महावीर वर्मा एवं छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेश महामंत्री श्री ओ पी पांडेय जी ने बधाई प्रेषित किया है l

विज्ञापन 

अग्निवीर निःशुल्क आवासीय शारीरिक दक्षता प्रशिक्षण हेतु आवेदन आमंत्रित

दुर्ग, 11 अक्टूबर / जिला प्रशासन द्वारा अग्निवीर निःशुल्क आवासीय शारीरिक दक्षता प्रशिक्षण हेतु माह नवम्बर 2024 में आवासीय प्रशिक्षण का आयोजन किया जाएगा।...

मां दुर्गा के प्रतिमा विसर्जन के लिए पालिका प्रशासन के द्वारा तैयारी पूर्ण

अम्लेश्वर 11 अक्टूबर : दुर्ग जिला अंतर्गत नगर पालिका परिषद अमलेश्वर में दुर्गा विसर्जन की तैयारी पूर्ण कर लिया गया है। 11 और 12...
KARAN SAHU (पाटन के गोठ)
KARAN SAHU (पाटन के गोठ)
करन साहू रिपोर्टर - पाटन "के गोठ (PKG NEWS) Powerd By "Chhattisgarh 24 News" Group Of multimedia Pvt. Ltd.
पाटन क्षेत्र की खबरे

ताज़ा खबरे

error: पाटन के गोठ (PKG NEWS) के न्यूज़ को कॉपी करना अपराध है