रानीतराई 7 अप्रैल। साहू समाज की अधिष्ठात्री देवी भक्त माता कर्मा की 1008वीं जयंती पापमोचनी एकादशी के पावन अवसर पर ग्राम भंसूली(के)में भक्त माता कर्मा मंदिर में पूजा अर्चना कर खिचड़ी का भोग चढ़ाए। एवं एवं भक्तिमाता कर्मा जयंती मनाई गई समाज के महिलाओं ने कलश यात्रा में हिस्सा लिया वही कार्यक्रम में समाज के युवक युवती सहित महीला पुरष ने बढ़ चढ़ का सामिल हुए। कार्यक्रम के पश्चात ग्रामीणों को महाप्रसादी का वितरण किया गया।
इस अवसर पर अशोक साहू उपाध्यक्ष ज़िप दुर्ग,डा डोमन साहू,महेंद्र हिरवानी,कमलेश साहू,दिनेश साहू, डा के के साहू,महेश साहू,गोमती साहू,मधु साहू,डा हेमंत साहू,मंथिर साहू,भानुप्रताप साहू,टीका साहू,यशवंत साहू,प्रेमू साहू,बालमुकुंद साहू,पवन साहू,महिप साहू सहित सामाजिक बंधु उपस्थित रहे।