रानीतराई । दुर्ग पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अनंत साहू, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी, पाटन देवांश सिंह राठौर के मार्ग दर्शन में जुआ सट्टा, अवैध शराब, गांजा के कारोबार पर नियंत्रण व अकुंश लगाने लगातार अभियान कार्यवाही चलाये जा रहा हैं। दिनांक 09.07.2023 को ग्राम कौही मंदिर पारा में पेट्रोलिंग के दौरान जरिये मुखबीर से सूचना पर आरोपी कृष्ण कुमार देवांगन पिता नंदकुमार देवांगन निवासी कौही को अवैध रूप से शराब बिकी करते हुए पकड़ा गया। आरोपी के कब्जे 17 पौवा देशी मदिरा मसाला 3.060 बल्क लीटर कीमती 1720 रू जप्त कर आरोपी के विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार कर पृथक से प्रतिबंधात्मक कार्यवाही किया गया। क्षेत्र में अवैध कार्य करने वाले के विरूद्ध कार्रवाई लगातार जारी हैं।
रानीतराई पुलिस ने आदर्श ग्राम कौही में अवैध शराब बेचते एक युवक को पकड़ा
विज्ञापन
![](https://patankegoth.com/wp-content/uploads/2025/01/LIC-KRISHNA-DEWANGAN-AD.jpg)
![](https://patankegoth.com/wp-content/uploads/2025/01/SONIYA-THANESHWAR-SAHU.jpg)