भाजपा उत्तर मंडल पाटन की आगामी कार्यक्रमो की तैयारी के संबंध में बैठक हुई संपन्न

भाजपा उत्तर मंडल पाटन की हुई आगामी कार्यक्रमो की तैयारी के संबंध में बैठक

 इंस्टाग्राम से जुड़े 

जामगांव एम : देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के बेमिसाल गौरवशाली 9 वर्ष पूर्ण होने पर राष्ट्रीय नेतृत्व एवं प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर 30 मई से 30 जुन तक भा ज पा प्रदेश भर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर आम जनता से केंद्र सरकार की जनकल्याण कारी योजना को अवगत कराने एवं राज्य के भूपेश बघेल सरकार की विफलताओं को बताने लगातार कार्यक्रम तय किए है।

 फेसबुक से जुड़े 

कार्यक्रम की तैयारी कार्ययोजना बनाने आज उत्तर पाटन मंडल अध्यक्ष लोकमनी चंद्राकर जी नेतृत्व में तर्रा रेस्ट हाऊस में शक्ति केंद्र प्रभारी,संयोजक सहित वरिष्ठ कार्यकर्ताओ के साथ बैठक कर 12 जुन को मंडल कार्यसमिति बैठक मंडल स्तर पर ,15 जुन को लाभार्थी सम्मेलन विधानसभा स्तर पर, 21 जुन को विश्व योग दिवस शक्तिकेन्द्र स्तर पर , 22 जुन को देश के केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जी का दुर्ग आगमन, 23 जुन को डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी का जयंती शक्तिकेन्द्र स्तर पर, 18 जुन से 30 जुन तक गांव गांव में घर घर में जन संपर्क अभियान, इस हेतु विस्तार से कार्यकर्ताओ को अभी से तैयारी में जुट जाने*भाजपा उत्तर मंडल पाटन की हुई आगामी कार्यक्रमो की तैयारी के संबंध में बैठक
देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के बेमिसाल गौरवशाली 9 वर्ष पूर्ण होने पर राष्ट्रीय नेतृत्व एवं प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर 30 मई से 30 जुन तक भा ज पा प्रदेश भर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर आम जनता से केंद्र सरकार की जनकल्याण कारी योजना को अवगत कराने एवं राज्य के भूपेश बघेल सरकार की विफलताओं को बताने लगातार कार्यक्रम तय किए है।

कार्यक्रम की तैयारी कार्ययोजना बनाने आज उत्तर पाटन मंडल अध्यक्ष लोकमनी चंद्राकर जी नेतृत्व में तर्रा रेस्ट हाऊस में शक्ति केंद्र प्रभारी,संयोजक सहित वरिष्ठ कार्यकर्ताओ के साथ बैठक कर 12 जुन को मंडल कार्यसमिति बैठक मंडल स्तर पर ,15 जुन को लाभार्थी सम्मेलन विधानसभा स्तर पर, 21 जुन को विश्व योग दिवस शक्तिकेन्द्र स्तर पर , 22 जुन को देश के केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जी का दुर्ग आगमन, 23 जुन को डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी का जयंती शक्तिकेन्द्र स्तर पर, 18 जुन से 30 जुन तक गांव गांव में घर घर में जन संपर्क अभियान, इस हेतु विस्तार से कार्यकर्ताओ को अभी से तैयारी में जुट जाने को कहा।
बैठक में प्रमुख रूप से लोकमनी चंद्राकर अध्यक्ष उत्तर मंडल पाटन, श्रीमती हर्षा चंद्राकर सदस्य जिला पंचायत दुर्ग, कैलाश यादव, उत्तरा सोनवानी, द्वय महामंत्री उत्तर मंडल, सुरेंद्र साहू प्रशिक्षण प्रमुख प्रदेश भाजयुमो, धर्मेंद्र कौशिक मंडल मंत्री, मनहरण सिंगोर संयोजक शक्तिकेन्द्र सांकरा, गजेंद्र मढरिया मंडल उपाध्यक्ष, विनोद चंद्राकर संयोजक, युवराज साहू संयोजक, कोमल वर्मा संयोजक, उत्तम बंजारे सहसंयोजक यमन कुमार मढरिया सह संयोजक, शिवकुमार साहू संयोजक, भानु प्रताप सोनकर सहसंयोजक, रूपेंद्र (राजू) साहू महामंत्री भाजयुमो, मोहन साहू अध्यक्ष भाजयुमो, राजेश चंद्राकर सांसद प्रतिनिधि, घनश्याम कौशिक जनपद सदस्य पाटन, फेरहा राम धीवर सांसद प्रतिनिधि, विनोद अग्रवाल कोषाध्यक्ष, कमलेश चंद्राकर अध्यक्ष किसान मोर्चा उपस्थित रहे। को कहा।
बैठक में प्रमुख रूप से लोकमनी चंद्राकर अध्यक्ष उत्तर मंडल पाटन, श्रीमती हर्षा चंद्राकर सदस्य जिला पंचायत दुर्ग, कैलाश यादव, उत्तरा सोनवानी, द्वय महामंत्री उत्तर मंडल, सुरेंद्र साहू प्रशिक्षण प्रमुख प्रदेश भाजयुमो, धर्मेंद्र कौशिक मंडल मंत्री, मनहरण सिंगोर संयोजक शक्तिकेन्द्र सांकरा, गजेंद्र मढरिया मंडल उपाध्यक्ष, विनोद चंद्राकर संयोजक, युवराज साहू संयोजक, कोमल वर्मा संयोजक, उत्तम बंजारे सहसंयोजक यमन कुमार मढरिया सह संयोजक, शिवकुमार साहू संयोजक, भानु प्रताप सोनकर सहसंयोजक, रूपेंद्र (राजू) साहू महामंत्री भाजयुमो, मोहन साहू अध्यक्ष भाजयुमो, राजेश चंद्राकर सांसद प्रतिनिधि, घनश्याम कौशिक जनपद सदस्य पाटन, फेरहा राम धीवर सांसद प्रतिनिधि, विनोद अग्रवाल कोषाध्यक्ष, कमलेश चंद्राकर अध्यक्ष किसान मोर्चा उपस्थित रहे।

विज्ञापन 

भूपेश बघेल ने सोनकर समाज भवन सहित 3 करोड़ 20 लाख रुपए के विकास कार्यों का किया लोकार्पण

कुम्हारी 11 दिसंबर। बुधवार को पूर्व मुख्यमंत्री एवं पाटन विधायक भूपेश बघेल ने कुम्हारी में सोनकर समाज के भवन का उद्घाटन किया। इस दौरान...

राजधानी रायपुर से लगे पाटन रोड में बने स्पीड ब्रेकर से, कई लोग हो रहे है दुर्घटना के शिकार

अमलेश्वर 11 दिसंबर : नगर पालिका परिषद अमलेश्वर स्थित वुड आयरलैंड कॉलोनी के पास स्पीड ब्रेकर बनाई गई है जिससे राजधानी रायपुर से आने...
KARAN SAHU (पाटन के गोठ)
KARAN SAHU (पाटन के गोठ)
करन साहू रिपोर्टर - पाटन "के गोठ (PKG NEWS) Powerd By "Chhattisgarh 24 News" Group Of multimedia Pvt. Ltd.
पाटन क्षेत्र की खबरे

ताज़ा खबरे

error: पाटन के गोठ (PKG NEWS) के न्यूज़ को कॉपी करना अपराध है