अम्लेश्वर: पाटन विधानसभा मोतीपुर घटना अपडेट पुलिस प्रशासन ने भीड़ को नियंत्रण करते हुए सड़क से जाम को हटा दिया गया है दुर्ग अतिरिक्त पुलिस मैदान पर डटे हुए हैं उसने अपनी टीम के साथ भीड़ को नियंत्रण करते हुए रोड को चक्का जाम से मुक्त कर दिया है वहीं पर पाटन एडीएम श्री गुप्ता सर भी मोर्चा संभाले हुए हैं साथ ही नायाब तहसीलदार आलोक वर्मा भी मौजूद हैं प्रशासन ने पूरी व्यवस्था के साथ रोड से भीड़ दो हटा दिया है अब चक्का जाम सड़क पर नहीं है। अब पाटन से रायपुर मार्ग में आवागमन सुचारू रूप से चालू हो गया है।