रानीतराई में दिव्यांग शिविर संपन्न, प्रमाण पत्र का हुआ नवीनीकरण

रानीतराई में दिव्यांग शिविर संपन्न

 इंस्टाग्राम से जुड़े 

रानीतराई: विगत दिवस रानीतराई स्थित लक्ष्मीबाई शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला में दिव्यांग शिविर का आयोजन किया गया । शिविर में दिव्यांगों का परीक्षण एवं चिन्हाँकन कार्य किया गया। शिविर में अस्थि बाधित के 73 नेत्र बाधित 9 कान नाक एवं गला के 16 इस तरह कुल 98 दिव्यांगो का परीक्षण एवं चिन्हांकन किया गया ।शिविर में 20 अस्थि दिबयांगो के प्रमाण पत्र का नवीनीकरण किया गया 9 नया प्रमाण पत्र जारी करने हेतु पंजीयन किया गया। मोटराइज्ड ट्राई साइकिल 1 नकली पैर 3 छड़ी 2 ट्राई साइकिल 4 बैसाखी 4 कान मशीन 1 के लिए चिन्हांकन किया गया। इसके पहले ग्राम पंचायत झीट में भी दिव्यांग शिविर का आयोजन किया गया इसमें 103 हितग्राहियों का पंजीयन हुआ ।

 फेसबुक से जुड़े 

कार्यक्रम की शुरुआत श्री अशोक साहू जी उपाध्यक्ष जिला पंचायत दुर्ग एवं श्री रमन टिकरिहा सभापति जनपद पंचायत पाटन श्री दिनेश साहू जी सभापति जनपद पंचायत पाटन श्री निर्मल जैन सरपंच ग्राम पंचायत रानीतराई श्री कमलेश नेताम श्री भविष्य जैन की उपस्थिति में माँ सरस्वती की पूजा अर्चना के साथ हुई । शिविर में आंख कान एवं नाक विशेषज्ञ के रूप में डॉक्टर भागवत राम देशलहरा जी ,नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर संगीता भाटिया एवं अस्थि रोग विशेषज्ञ स्वामी देव भूपेंद्र उपस्थित रहे। कार्यक्रम में समाज कल्याण की ओर विभाग की ओर से श्री संतराम ठाकुर श्री विनय तिवारी श्रीमती भूमिका गोपाल श्री मानसिंह सचिव ग्राम पंचायत रानीतराई श्री पारख साहू सचिव ग्राम पंचायत डिडगा श्री नंदलाल साहू सचिव ग्राम पंचायत किकिरमेटा ,श्रीमती मंजू साहू सचिव ग्राम पंचायत ओदरागहन श्री सियाराम तारक सचिव ग्राम पंचायत असोगा श्री द्वारका यादव सचिव ग्राम पंचायत कौही श्री कन्हैयालाल मन्ना डे सहायक आंतरिक लेखा परीक्षक श्री झंकार नागवंशी सहायक आंतरिक लेखा परीक्षक एवम करारोपण अधिकारी तथा ग्रामवासी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

 

सामाजिक युवाओ की एकता ही सामाज को नई दिशा प्रदान करेगा /सुरेश सिंगौर

करन साहू,रायपुर 27 जुलाई । अमर शहीद वीरांगना अवंती बाई लोधी एवम लोधेश्वर महादेव पूजा अर्चना कर प्रदेश लोधी समाज के युवा प्रदेश अध्यक्ष...

तहसील साहू संघ पाटन में सम्मानित हुए, डॉक्टर यमंक कुमार साहू

करन साहू, रानीतराई 27 जुलाई :  तहसील साहू संघ पाटन अंतर्गत स्थनीय साहू समाज रानीतराई के सदस्य डॉक्टर हिमाचल साहू के सुपुत्र डॉक्टर यमंक...
KARAN SAHU (पाटन के गोठ)
KARAN SAHU (पाटन के गोठ)
करन साहू रिपोर्टर - पाटन "के गोठ (PKG NEWS) Powerd By "Chhattisgarh 24 News" Group Of multimedia Pvt. Ltd.
पाटन क्षेत्र की खबरे

ताज़ा खबरे

error: पाटन के गोठ (PKG NEWS) के न्यूज़ को कॉपी करना अपराध है