महिला ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पहुंची सावनी महिलाओं के साथ की बैठक

विज्ञापन

महिला ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जागेत्री साहू लगातार महिलाओं के साथ बैठक कर भूपेश सरकार की जनकल्याणकारी योजना से करा रहे हैं अवगत।

पाटन:  महिला कांग्रेस ब्लॉक कमिटी पाटन का बैठक ग्राम सावनी में आयोजित किया गया जिसमें मुख्य रूप से ब्लॉक कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष श्रीमती जागेत्री साहू उपस्थित रहे इस बैठक मे महिला ब्लॉक कांग्रेस कमिटी की सचिव श्रीमती मधु चंद्राकर के नेतृत्व में आयोजित किया गया था जिसमें विभिन्न लोग उपस्थित थे।

ब्लॉक कांग्रेस की महिला अध्यक्ष जागेत्री साहू ने कहा शासन की नितिया योजना के बारे में महिलाओं को जानकारी दिया सर्वप्रथम अध्यक्ष महोदय कि जो 2018 में विधानसभा चुनाव हुआ 15 साल की सरकार को हटाने के बाद जब कांग्रेस आदरणीय भूपेश बघेल जी ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण किया और शपथ ग्रहण करने के बाद 2 घंटे के अंदर किसानों का कर्ज माफी किया उसके बाद अपने घोषणा पत्र का रूप पूरे सभी को लागू किया आज छत्तीसगढ़ मे किसानो के धान का समर्थन मूल्य पूरे देश से जादा मिल रहा है ओ छत्तीसगढ़ राज्य में कांग्रेस की सरकार मे मिल रहा है ।

 फेसबुक से जुड़े 

आगामी वर्ष सन् 23_24 मे बेचेंगे तो प्रति एकड़ 20 क्विंटल खरीदी 28 सौ प्रति क्विंटल से खरीदारी किया जाएगा ,, इसके अलावा महिलाओं के उत्थान के लिए गौठान के मध्यम से रिपा के माधयम से समूह के , माध्यम से महिलाओं को आर्थिक संबल प्रदान किया जा रहा है चाहे वह गोधन योजना के माध्यम से हो चाहे भूमिहीन न्याय योजना के माध्यम से हो आंगनबाड़ी महिलाओं का मांनदेय वृद्धि हो चाहे वह मितांनियो बहनों का , मानदेय वृद्धि हो और पंच सरपंचों के मानदेय वृद्धि हो बेरोजगारी भत्ता जैसे अनेक जन कल्याणकारी योजना छत्तीसगढ़ सरकार भूपेश बघेल की कांग्रेस की सरकार अमली जामा पहनाया आज छत्तीसगढ़ मे सभी वर्ग खुशहाल है ओ सभी भूपेश बघेल के नीतियों से हुआ है ब्लॉक अध्यक्ष जागेत्री साहू ने , आहवांन. किया आगामी जब विधानसभा चुनाव 2023 नम्बर में चुनाव होगा तो महिलाओं को प्रेरित करते कहा, भूपेश है तो भरोसा है ,तैयार है हम यह कहते हुए महिलाओं ने , संकल्प लिया।

इस अवसर पर मीटिंग में उपस्थित सभी महिलाएं  मधु चंद्राकर, नंदिनी राय, भुवनेश्वरी, जामिन बाई, हेमलता सेन, उर्वशी, दसोदा ,कैलाशी, तरिणी, विमला, रीना, कुमारी, लक्ष्मी, सुनीता ,मीना, बहरी, दुलारी, तीजन,बाई, अमृत, अनुपम, सरस्वती, ममता, कम्लेश्वरी, परामिला, उमेश्वरी, बाह्रीं, कालेश्वरी, ममता, देवकी, बाई गायत्री बाई, रेखा बाई, रीना, धमिन, हेमलता, विशेष रूप से सेक्टर प्रभारी चंदशेखर यदु जी, मोर्ध्वज् साहू राम सिंह साहू एव्ं अन्य उपस्थित सभी थे

रिपोर्टर - करन साहू (पाटन के गोठ)
रिपोर्टर - करन साहू (पाटन के गोठ)
करन साहू रिपोर्टर - पाटन "के गोठ (PKG NEWS) Powerd By "Chhattisgarh 24 News" Group Of multimedia Pvt. Ltd.

विज्ञापन 

स्वस्तिक क्रीड़ा मंडल नवागांव-बी मे एक दिवसीय भव्य कब्बडी प्रतियोगिता का शुभारंभ

श्रीमती कल्पना नारद साहू सभापति जिला पंचायत दुर्ग ने किया स्वस्तिक क्रीड़ा मंडल नवागांव बी मे एक दिवसीय भव्य कब्बडी प्रतियोगिता का शुभारंभ... जामगांव आर...

पाटन : जमराव में मातर मिलन समारोह का भव्य आयोजन, खिलाड़ियों ने दिखाया कला प्रदर्शन

* ग्राम पंचायत जमराव में मातर मिलन समारोह का भव्य आयोजन... * जय बजरंग एवं लवकुश अखाड़ा कला के खिलाड़ियों ने किया रोमांचक प्रदर्शन...   ...

ताज़ा खबरे

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: पाटन के गोठ (PKG NEWS) के न्यूज़ को कॉपी करना अपराध है