भेंट मुलाकात कार्यक्रम ग्राम -सांकरा मे शामिल हुए सांसद विजय बघेल प्रत्याशी पाटन विधानसभा भाजपा।
अम्लेश्वर: पाटन विधानसभा प्रत्याशी विजय बघेल आज 24 सितंबर को उत्तर पाटन के दौरे पर रहे जहां उन्होंने मतदाताओं से जमकार्यकर्ताओं से सौजन्य भेंट मुलाकात करते हुए कार्यकर्ताओं के साथ बैठक मे चुनावी रणनीति के विषय मे हुआ चर्चा कार्यकर्ताओं के साथ गोठ बात करके जाना सबका हाल चाल।
इस दौरान कार्यक्रम मे रवि सिंगौर महामंत्री उत्तर मंडल,अनुसूचित जाति मोर्चा जिला उपाध्यक्षयशवंत जांगड़े,मानसिंग पटेल, मनहरण सिगौर,लक्ष्मी सिंगौर, नंदू सिंगौर, तेजराम वैष्णव, टिकेंद्र सिंगौर, रामअवतार सिंगौर, बिसहत पटेल, कामता सिंगौर तुलाराम सिंगौर, लक्ष्मी नारायण सिंगौर, तिहारु बघेल, नारद सिंगौर,प्रेमलाल सिंगौर, गोकुल सिंगौर, भैरव देवागन, छन्नु पाल,पुनीत पटेल, तुलाराम यादव,राकेश यादव, नागेश सिंगौर वरुण सिंगौर, छोटू यादव, कौशल सोनवानी, हरिराम सिंगौर,दिवाकर सिंगौर,राधे बंधे,फगवा सिंगौर, कृष्णा सिंगौर, चिंता सिंगौर,समारु पाल,सहित अन्य भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहे।