ब्लॉक कांग्रेस कमेटी जामगांव आर ने झीरम हमले में शहीद कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को दी श्रद्धांजलि

जामगांव आर- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के विधानसभा पाटन में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी जामगांव आर में कांग्रेस जनों ने मिलकर झीरम हमले में शहीद कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेताओं, सुरक्षा बलों के जवान एवं विगत वर्षों तथा वर्तमान में नक्सल हिंसा में शहीद हुए अन्य सभी भाई-बहनों की स्मृति श्रद्धांजलि दिवस पर कैंडल मार्च कर, 2 मिंट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित किया।

 इंस्टाग्राम से जुड़े 

पाटन. जामगांव आर- ब्लॉक कांग्रेस कमेटी जामगांव आर, एवं समस्त कांग्रेस जनो के तत्वावधान में किसान चौक जामगांव आर में वर्ष 2013 कल झीरम घाटी के नक्सल हिंसा के शिकार हुए छत्तीसगढ़ राज्य के कांग्रेस पार्टी के प्रथम पंक्ति के नेतागणों, एवं कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारीगण, सुरक्षा बलों के जवान एवं विगत वर्षों तथा वर्तमान में नक्सल हिंसा में शहीद हुए अन्य सभी भाई-बहनों की स्मृति श्रद्धांजलि दिवस पर 25 मई को मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया एवं शहीदों की स्मृति में 02 मिनट का मौन धारण कर तथा शपथ लेकर छत्तीसगढ़ राज्य को पुन: शांति का टापू बनाने के लिए संकल्प कांग्रेस जनों ने लिया।

 फेसबुक से जुड़े 

इस अवसर पर जिला कांग्रेस महामंत्री रूपेंद्र शुक्ला ने कहा कि- झीरम घाटी के भीषण नरसंहार में शहीद हुए कांग्रेस पार्टी के शीर्षस्थ नेताओं, कार्यकर्ताओं और वीर जवानों को शत् शत् नमन किया विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित किया, आज झीरम हत्याकांड को एक दशक पूरे हो गए हैं लेकिन शहीदों को, व उनके परिवार जनों, सहित हम सबको इंसाफ नहीं मिला है, न्याय की इस लड़ाई को हम लगातार जारी रखेंगे, ताकि इस दुर्भाग्यपूर्ण घटनाक्रम की सच्चाई सामने आ सके।

जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष उमाकांत चन्द्राकर ने झीरम घाटी के भीषण नरसंहार में शहीद हुए कांग्रेस पार्टी के शीर्षस्थ नेताओं, कार्यकर्ताओं और वीर जवानों को शत् शत् नमन किया और कहा कि झीरम घाटी हमला एक राजनीतिक नरसंहार था और इसके षडयंत्र की जांच होनी ही चाहिए। पर भाजपा नहीं चाहती कि ऐसा हो। कोई भी बता सकता है कि क्यों?, क्योंकि तात्कालिक भाजपा की रमन सरकार के द्वारा पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था न करवाना व, नक्सलियों के साथ सांठ गाठ के कारण यह कूटनीतिक षड्यंत्र औऱ घटना को अंजाम दिया गया।

जनपद सभापति रमन टिकरिहा ने झीरम घाटी के भीषण नरसंहार में शहीद हुए कांग्रेस पार्टी के शीर्षस्थ नेताओं, कार्यकर्ताओं और वीर जवानों को शत् शत् नमन किया, और कहा कि, भाजपा को दिन भर राजनीति करना याद रहा, भ्रम और झूठ फैलाना याद रहा, पर झीरम के शहीदों को श्रद्धांजलि देना याद नहीं रहा।, यह अत्यंत ही दुर्भाग्यपूर्ण हैं जो भाजपा की और उनके नेताओ करनी कथनी में अंतर को दोहरी मानसिकता को दर्शता है।

ब्लॉक कांग्रेस कमेटी जामगांव आर के सचिव विष्णु चन्द्राकर ने, अन्य पिछड़ा वर्ग ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ ईश्वर निषाद, पूर्व जिला पंचायत सदस्य जय प्रकाश चन्द्राकर युवा कांग्रेसी प्रेम प्रकाश पांडेय उपाध्यक्ष युवा कांग्रेस पाटन विधानसभा सहित वरिष्ठ एवं युवा कांग्रेस के साथियों ने भी श्रद्धाजंलि सभा को सम्बोधित करते हुए अपनी ओर से विनम्र श्रद्धा सुमन अर्पित किया।

इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री रूपेंद्र शुक्ला, जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष उमाकांत चंद्राकर, अन्य पिछड़ा वर्ग ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ ईश्वर निषाद, जनपद सभापति रमन टिकरिहा, जोन प्रभारी भेष आठे, पूर्व जिला पंचायत सदस्य जयप्रकाश चन्द्राकर उपाध्यक्ष अन्य पिछड़ा वर्ग ब्लॉक कांग्रेस कमेटी जामगांव आर, कमलेश वर्मा सरपंच एवं ब्लॉक कांग्रेस उपाध्यक्ष, बालाराम कोसरे महामंत्री ब्लॉक कांग्रेस कमेटी, योगेश्वर वर्मा महामंत्री ब्लॉक कांग्रेस कमेटी, जोन प्रभारी भेष आठे, विष्णु चन्द्राकर सचिव ब्लॉक कांग्रेस कमेटी जामगांव आर, युगल किशोर आडिल सचिव ब्लॉक कांग्रेस कमेटी जामगांव आर, जीवधन ठाकुर सचिव ब्लॉक कांग्रेस कमेटी जामगांव आर, महिला कांग्रेस कमेटी की नेत्री श्रीमती सुनीता चन्द्राकर, सेक्टर प्रभारी चतुर साहू, प्यारे लाल भारदीय, यादव राम सेन, किशोर चन्द्राकर, मनीष वर्मा, वरिष्ठ कांग्रेसी चेतन चन्द्राकर, दुर्योधन चन्द्राकर, अशोक मरढिया, कांग्रेस नेता रघुबर सेन, द्वारिका साहू, कृष्णा बंछोर, दूज राम ठाकुर, भुवन साहू, चोवा वर्मा, सरपंच श्रवण ठाकुर, आशीष जैन, युवा कांग्रेस के भविष्य जैन, प्रेम प्रकाश पांडेय उपाध्यक्ष युवा कांग्रेस पाटन विधानसभा, महासचिव डेविड चन्द्राकर, मोरजध्वज चन्द्राकर महासचिव, पोषण साहू दुर्ग जिला महासचिव एनएसयूआई, रंजीत मार्कण्डेय, प्रीतम साहू, एनएसयूआई छात्रनेता ऋषभ चन्द्राकर, मनीष सिन्हा,ज्योतिष यादव, दिलेश्वर साहू, पुरुषोत्तम भींगज, तामेश्वर ठाकुर, प्रीतम यादव, महेश साहू, संतोष देवांगन, नेमचंद यादव, विजय साहू, तरुण साहू, बलदाऊ राव, विष्णु विश्वकर्मा, टोकेंद्र वर्मा, साहिल धनकर, धनेंद्र साहू, कामेश साहू, करण सेन ,भोज साहू, अर्जुन सेन, दादू साहू, रिंकू साहू , पंकज साहू, रामकृष्ण साहू, सहित युवा कांग्रेस कार्यकर्ता, एनएसयूआई के कार्यकर्ता गण श्रद्धाजंली सभा के कार्यक्रम मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

 

सामाजिक युवाओ की एकता ही सामाज को नई दिशा प्रदान करेगा /सुरेश सिंगौर

करन साहू,रायपुर 27 जुलाई । अमर शहीद वीरांगना अवंती बाई लोधी एवम लोधेश्वर महादेव पूजा अर्चना कर प्रदेश लोधी समाज के युवा प्रदेश अध्यक्ष...

तहसील साहू संघ पाटन में सम्मानित हुए, डॉक्टर यमंक कुमार साहू

करन साहू, रानीतराई 27 जुलाई :  तहसील साहू संघ पाटन अंतर्गत स्थनीय साहू समाज रानीतराई के सदस्य डॉक्टर हिमाचल साहू के सुपुत्र डॉक्टर यमंक...
KARAN SAHU (पाटन के गोठ)
KARAN SAHU (पाटन के गोठ)
करन साहू रिपोर्टर - पाटन "के गोठ (PKG NEWS) Powerd By "Chhattisgarh 24 News" Group Of multimedia Pvt. Ltd.
पाटन क्षेत्र की खबरे

ताज़ा खबरे

error: पाटन के गोठ (PKG NEWS) के न्यूज़ को कॉपी करना अपराध है