पाटन के अखरा दाई, सोनपुर के ज्वाला माई, तरीघाट के देवी माँ त्रिशक्ति पीठ महामाया मंदिरों में दर्शन कर माता से मांगा आशीर्वाद।
सांसद विजय बघेल अंचल के देवी शक्ति पिठों में दर्शन करने पहुँचे विजय श्री की कामना के साथ।
मनोज साहू पाटन/ शारदीय नवरात्रि पर्व में शक्ति के उपासक आस्था के प्रतीक,अंचल के विभिन्न देवी शक्ति पिठों में सांसद एवं विधायक प्रत्याशी पाटन विधानसभा के विजय बघेल ने देवी दर्शन करने के लिये क्षेत्र के मंदिर में आशीर्वाद लेने के लिए पहुँचे।
आपको बता दे 20 अक्टूबर को सांसद विजय बघेल ने देवी शक्ति पीठ पाटन के अखरा दाई, सोनपुर के ज्वाला माई, तरीघाट के महामाया मंदिरों का दर्शन कर पूजा अर्चना किया। साथ ही क्षेत्रवासियों के लिये आशीर्वाद माँगा और खुशियाँ की कामना किया।
श्री बघेल ने देवी माँ त्रिशक्ति पीठ में माथा टेककर प्रार्थना किया।
अंचल के किसानों के लिये अच्छी लहलहती फ़सल के साथ यंहा के अन्न दाता सुखी और खुशहाल रहे ! सबमे सुमति एकता भाई चारा बना रहे ।माता रानी की कृपा आशीर्वाद बनी रहे।
इस अवसर पर अखिलेश मिश्रा, डागेश्वर वर्मा, बाबा वर्मा, कुणाल शर्मा,अनिकेत मिश्रा, जयंत कश्यप,अशोक साहू, राजा पाठक,छगन साहू, भागवत सिन्हा, हितेश सिन्हा,नितिश तिवारी,चंद्रिका साहू,सहित ग्रामीण जन उपस्थित रहे।